नई दिल्ली: NIA ने राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी इन इलाकों में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के मॉड्यूल के खुलासे के बाद की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट के इस नए मॉड्यूल का नाम ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छापे के बाद 10 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इनके पास से विस्फोटक भी बरामद करने का दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश में जुटे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिरासत में लिए गए संदिग्ध मॉड्यूल के जरिए आतंकी संगठन में लोगों की भर्ती का अभियान चला रहे थे। पकड़े गए संदिग्धों में 3 उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के बताए जा रहे हैं। NIA की छापेमारी जारी है। अभी तक दिल्ली के जाफराबाद, उसमानपुर, उत्तर प्रदेश के अमरोहा, हापुड़ और सिंभावली में छापेमारी हुई है, बताया जा रहा है कि इस संगठन ने अमरोहा को अपना मुख्य केंद्र बनाया हुआ था।
एनआईए प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव
- दिल्ली समेत 17 जगहों पर सर्च ऑपरेशन,
- 16 लोगों को हिरासत में लिया गया था, पूछताछ के बाद 10 लोग गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक बरामद
- दिल्ली पर आतंकी हमले की प्लानिंग थी
- व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए वे आपस में संपर्क करते थे
- आईएस की तर्ज पर मॉड्यूल, फिदायीन हमले या रिमोट कंट्रोल के जरिए हमले की प्लानिंग
- सीरियल धमाकों की भी साजिश रची जा रही थी
- विदेशों में बैठे हैंडलर के संपर्क में थे संदिग्ध
- दिल्ली के सीलमपुर में 6 जगह छापे
- अमरोहा में 6 जगह छापे
- हापुड़, मेरठ और लखनऊ में भी छापे
एटीएस महानिरीक्षक असीम अरूण ने लखनऊ में पुष्टि की कि एटीएस ने एनआईए के साथ संयुक्त अभियान चलाया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा से पांच लोगों को पकड़ा। नई दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने आईएसआईएस के नये मॉडयूल की जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नयी दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी की।