Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पुलवामा हमले के दो और आरोपी गिरफ्तार, एनआईए ने पिता और बेटी को किया गिरफ्तार

पुलवामा हमले के दो और आरोपी गिरफ्तार, एनआईए ने पिता और बेटी को किया गिरफ्तार

एनआईए ने पुलवामा हमले के दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम तारिक अहमद शाह और इन्शा जान है। इन्शा जान तारिक की बेटी है और ये पुलवामा के हकरिपोरा का रहनेवाले हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 03, 2020 16:52 IST
पुलवामा हमला- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE पुलवामा हमला

श्रीनगर: एनआईए ने पुलवामा हमले के दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम तारिक अहमद शाह और इन्शा जान है। इन्शा जान तारिक की बेटी है और ये पुलवामा के हकरिपोरा का रहनेवाले हैं। तारिक की उम् 50 वर्ष है जबकि इन्शा 23 वर्ष की है। इसके साथ ही एनआईए ने उस मकान की पहचान की जहां पुलवामा हमले के आतंकवादी का आखिरी वीडियो बनाया गया था।

फरवरी 2019 में हुए आतंकवादी हमले में अर्धसैनिक बल के 40 जवान मारे गए थे। अधिकारियों ने बताया कि पिता-पुत्री की पहचान पीर तारिक और इंशा के रूप में हुई है। दोनों को हिरासत में लेने के लिए जम्मू लाया गया है। पिछले साल 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले की जांच एनआईए कर रही है।

हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी आदिल अहमद डार ने विस्फोटक से लदी अपनी कार से सीआरपीएफ के काफिले को टक्कर मार दी थी। हमले में 40 जवान मारे गए थे। आदिल का अंतिम वीडियो आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद ने जारी किया था। वीडियो दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हदकीपोरा स्थित इनके आवास पर बनाया गया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement