Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नए साल की मस्ती में नहीं पड़ेगा खलल, दिल्ली से लेकर मुंबई तक किए गए ये खास इंतजाम

नए साल की मस्ती में नहीं पड़ेगा खलल, दिल्ली से लेकर मुंबई तक किए गए ये खास इंतजाम

नया साल आने में कुछ घंटे ही बाकी हैं। ऐसे में देश के सभी महानगर नए साल का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 31, 2019 9:23 IST
New Year
New Year

नया साल आने में कुछ घंटे ही बाकी हैं। ऐसे में देश के सभी महानगर नए साल का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं। राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनाट प्लेस में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। यहां आज शाम से वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। वहीं मेट्रो का निकास भी 9 बजे बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा मुंबई में सेंट्रल रेलवे ने मध्य रात्रि के बाद भी दो लोकल ट्रेनें चलाए जाने का एलान किया है।  

नए साल पर दिल्ली में पुलिस अलर्ट 

नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी में कनॉट प्लेस जैसी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर होने वाले जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल, दमकल और यातायात पुलिस की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाजार, मॉल, पांच सितारा होटल, रेस्तरां, पब और बार के आसपास के क्षेत्र में पुलिस बलों को तैनात किया जाएगा ताकि नए साल के जश्न के दौरान कोई परेशानी न आए। सभी पीसीआर वाहन, रफ्तार मोटरसाइकिल और प्रखर वैन की तैनाती महत्वपूर्ण स्थलों पर रहेगी। 

शाम 7 बजें से बसें होंगी डायवर्ट 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कनॉट प्लेस , इंडिया गेट और उसके आसपास के इलाके में यातायात को लेकर कुछ पाबंदियां रहेंगी। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को रात में नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कनॉट प्लेस की ओर आने वाली बसों का 31 दिसंबर की शाम सात बजे से मार्ग परिवर्तन कर दिया जाएगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement