Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सख्त ट्रैफिक नियमों से दिल्लीवालों को राहत की उम्मीद कम, ऑड-इवन की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

सख्त ट्रैफिक नियमों से दिल्लीवालों को राहत की उम्मीद कम, ऑड-इवन की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में एक बार फिर से ऑड इवन ट्रैफिक नियमों की घोषणा के दौरान संकेत दिया है कि उनकी सरकार फिलहाल सख्त ट्रैफिक नियमों से राहत देने के मूड में नहीं है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 13, 2019 13:13 IST
New Traffic Rules Delhiites unlikely to get relief, indicates CM Arvind Kejriwal while announcing Od
Image Source : IMAGE FOR REPRESENTATION New Traffic Rules Delhiites unlikely to get relief, indicates CM Arvind Kejriwal while announcing Odd Even

नई दिल्ली। पहली सितंबर से देशभर में लागू हुए सख्त ट्रैफिक नियमों से दिल्ली वालों को राहत मिलने की उम्मीद कम है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में एक बार फिर से ऑड इवन ट्रैफिक नियमों की घोषणा के दौरान संकेत दिया है कि उनकी सरकार फिलहाल सख्त ट्रैफिक नियमों से राहत देने के मूड में नहीं है।

ऑड-इवन की घोषणा के बाद जब मुख्यमंत्री से सख्त ट्रैफिक नियमों से दिल्ली वालों को राहत देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सख्त ट्रैफिक नियमों की वजह से दिल्ली के ट्रैफिक में सुधार हुआ है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार की नजर सख्त ट्रैफिक नियमों पर बनी हुई है और अगर जरूरत पड़ी और नियम इजाजत देंगे तो सरकार जुर्माने की राशि को कम करने पर विचार करेगी।

गौरतलब है कि केंद्र द्वारा देशभर में नए ट्रैफिक नियम और नियमों का उलंघन करने पर भारी जुर्माना लगाए जाने को लागू करने के बाद कुछेक राज्यों ने अपने स्तर पर जुर्माने की राशि में ढील दी है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि दिल्ली सरकार भी दिल्ली वालों को कुछ राहत दे सकती है। लेकिन फिलहाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर किसी तरह का ऐलान नहीं किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement