Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारतीय रेलवे ने किया कई और स्पेशल रेल गाड़ियों का ऐलान, यहां है पूरी जानकारी

भारतीय रेलवे ने किया कई और स्पेशल रेल गाड़ियों का ऐलान, यहां है पूरी जानकारी

अब भारतीय रेलवे ने कुछ और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। उत्तर रेलवे ने दिल्ली सराय रोहिल्ला और जयपुर के बीच में स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। इसके अलावा गोमती नगर से छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन के बीच में भी स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 16, 2021 13:42 IST
New Special trains list routes timings fare indian railyways IRCTC details भारतीय रेलवे ने किया कई औ
Image Source : INDIA TV New Special trains list: भारतीय रेलवे ने किया कई और स्पेशल रेल गाड़ियों का ऐलान, यहां है पूरी जानकारी

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे द्वारा कोरोना काल में स्थितियों में हो रहे सुधार और यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए लगातार नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर रहा है। अब भारतीय रेलवे ने कुछ और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। उत्तर रेलवे ने दिल्ली सराय रोहिल्ला और जयपुर के बीच में स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। इसके अलावा गोमती नगर से छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन के बीच में भी स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया गया है। इन दो स्पेशल ट्रेनों के अलावा उत्तर रेलवे ने 02311 हावड़ा- कालका सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के समय में थोड़ा परिवर्तन किया है।

पढ़ें- IMD Alert: दिल्ली, लखनऊ और अमृतसर में जीरो विजिबिलिटी, जानिए कल और परसों कैसे रहेंगे हालात

पढ़ें- Coronavirus Vaccine लगवाने के बाद भी पीएम मोदी की इन बातों का रखना ही होगा ख्याल

इन ट्रेनों का किया गया ऐलान

  1. 05114 छपरा कचहरी-गोमती नगर स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन)- ये गाड़ी 27 जनवरी से हर दिन चलेगी। छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन शाम 19 बजकर 20 मिनट पर चलने के लिए निर्धारित की गई है। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर गोमती नगर पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन मढ़ौरा, मशरख, दिवादुबौली, गोपालगंज, थावे, तमकुही रोड, दुदही, पडरौना, रामकोला, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मानकपुर, गोंडा और बाराबंकी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  2. 05113 गोमती नगर-छपरा कचहरी स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन)- ये स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी से प्रतिदिन शाम 21 बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन बाराबंकी, गोंडा, मानकपुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, रामकोला, पडरौना, दुदही, तमकुही रोड, थावे, गोपालगंज, दिघवादुबौली, मशरख और मढ़ौरा रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  3. 09731 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन)- ये स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर जयपुर से चलेगी औऱ दोपहर 13 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। अपने रूट पर ये गाड़ी गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
  4. 09732 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन)- ये स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 14 बजकर 45 मिनट सरायरोहिल्ला पर चलेगी औऱ शाम 20 बजकर 20 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। अपने रूट पर ये स्पेशल ट्रेन दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गौटोर जगतपुरा और गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

02311 हावड़ा-कालका सुपरफास्ट स्पेशल के टाइम में 22 जनवरी से बदलाव
हावड़ा जंक्शन से ये स्पेशल ट्रेन 21 बजकर 55 मिनट पर चलगी। इस ट्रेन के टाइम में हावड़ा से पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। जिन स्टेशनों पर पहुंचने के टाइम में बदलाव किया गया है।

  1. मिर्जापुर- 9.08 पर पहुंचने के लिए निर्धारित की गई- रुकने का समय दो मिनट
  2. प्रयागराज जंक्शन- 10.40 पर पहुंचने के लिए निर्धारित की गई- रुकने का समय 10 मिनट
  3. फतेहपुर- 12.10 पर पहुंचने के लिए निर्धारित की गई- रुकने का समय दो मिनट
  4. कानपुर सेंट्रल- 13.30 पर पहुंचने के लिए निर्धारित की गई- रुकने का समय 10 मिनट
  5. फफूंद- 14.40 पर पहुंचने के लिए निर्धारित की गई- रुकने का समय एक मिनट
  6. इटावा- 15.28 पर पहुंचने के लिए निर्धारित की गई- रुकने का समय पांच मिनट
  7. शिकोहाबाद जंक्शन- 16.10 पर पहुंचने के लिए निर्धारित की गई- रुकने का समय दो मिनट
  8. फिरोजाबाद- 16.30 पर पहुंचने के लिए निर्धारित की गई- रुकने का समय दो मिनट
  9. टूंडला जंक्शन- 17.05 पर पहुंचने के लिए निर्धारित की गई- रुकने का समय पांच मिनट
  10. अलीगढ़ से कालका रेलवे स्टेशनों के बीच इस ट्रेन के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कालका स्टेशन पर ये गाड़ी सुबह के तीन बजे पहुंचेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement