Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आनंद विहार, गोरखपुर और बांद्रा वाया लखनऊ, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, ये रही पूरी डिटेल

आनंद विहार, गोरखपुर और बांद्रा वाया लखनऊ, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, ये रही पूरी डिटेल

रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) 3 नई विशेष रेलगाड़ियों (Special Trains) का संचालन करने जा रहा है। इन तीनों रेलगाड़ियों में सिर्फ उन्हीं यात्रियों को यात्रा की अनुमति होगी जिन्होंने पहले से टिकट रिजर्व (Reserve Tickets) करवाया होगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 14, 2021 12:09 IST
आनंद विहार, गोरखपुर और...
Image Source : INDIA TV आनंद विहार, गोरखपुर और बांद्रा वाया लखनऊ, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, ये रही पूरी डिटेल

नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) 3 नई विशेष रेलगाड़ियों (Special Trains) का संचालन करने जा रहा है। इन तीनों रेलगाड़ियों में सिर्फ उन्हीं यात्रियों को यात्रा की अनुमति होगी जिन्होंने पहले से टिकट रिजर्व (Reserve Tickets) करवाया होगा। पहली गाड़ी गोरखपुर (Gorakhpur) से दिल्ली (Delhi) स्थित आनंद विहार (Anand Vihar) के बीच चलेगी और वापसी में आनंद विहार से गोरखपुर पहुंचेगी। दूसरी गाड़ी मऊ (Mau) से आनंद विहार (Anand Vihar) और वापसी में आनंद विहार से मऊ के बीच चलेगी तथा तीसरी गाड़ी मुंबई (Mumbai) स्थित बांद्रा टर्मिनल (Bandra Terminus) से गोरखपुर (Gorkahpur) और वापसी में गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल के बीच चलेगी। तीनों गाड़ियां लखनऊ (Lucknow) से होकर आना जाना करेगी।

पढ़ें- चलती ट्रेन से बाहर देख रही थी महिला, पति ने दे दिया धक्का, दो महीने पहले ही हुई थी शादी

पढ़ें- दिल्ली में न घुस पाए कोई मुर्गी, अध्यापकों को बॉर्डर पर किया गया नियुक्त

जानिए टाइम और स्टॉपेज 

  1. आनंद विहार से गोरखपुर के लिए चलने वाली गाड़ी की बात करें तो गाड़ी संख्या 05058 जनवरी 27 से हर बुधवार को गोरखपुर के लिए निकलेगी और बीच में गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद में ठहराव होगा। गाड़ी आनंद विहार से शाम 5.10 बजे निकलेगी। वापसी में यह गाड़ी संख्या 05057 जनवरी 28 से हर गुरुवार को शाम 8.55 बजे गोरखपुर से चलेगी और खलीलाबाद, बस्ती गोंडा, लखनऊ, मुरादाबाद तथा गाजियाबाद होते हुए दिल्ली आनंद विहार पहुंचेगी। 
  2. मऊ से आनंद विहार के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05025 अगले आदेश तक 24 जनवरी से हर रविवार और मंगलवार को सुबह 10.50 बजे मऊ से चलेगी और मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, शाहगंज, अकबरपुर, फैजाबाद, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ तथा गाजियाबाद होते हुए आनंदविहार पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी संख्या 05026 हर सोमवार और शुक्रवार को आनंदवार से मऊ के लिए दिन में 1.25 बजे निकलेगी। 
  3. बांद्रा से गोरखपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 09033 की बात करें तो 17 जनवरी से हर रविवार को सुबह 5.10 बजे गोरखपुर के लिए बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, भरतपुर, अछनेरा, मधुरा, कासगंज, फरुखाबाद, कानपुर सेंट्ल, लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और आनंद नगर होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में यही गाड़ी संख्या 09034 गोरखपुर से हर मंगलवार को सुबह 3.25 बजे बांद्रा के लिए निकलेगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement