Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कपड़ों की दुकान चलाते हैं कोविंद के भाई, परिवार के कई लोग आज भी जीते हैं साधारण जीवन

कपड़ों की दुकान चलाते हैं कोविंद के भाई, परिवार के कई लोग आज भी जीते हैं साधारण जीवन

कानपुर देहात के परौख गांव में जन्मे नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं। करीब से जानने वाले लोग रामनाथ कोविंद की तारीफ करते नहीं थकते। कोविंद का कुनबा भी बेहद साधारण तरीके से रहता है। उनके बड़े भाई प्यारेलाल झींझक में आज भी कपड़े

Written by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: July 24, 2017 23:59 IST
ramnath kovind brother- India TV Hindi
ramnath kovind brother

कानपुर: कानपुर देहात के परौख गांव में जन्मे नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं। करीब से जानने वाले लोग रामनाथ कोविंद की तारीफ करते नहीं थकते। कोविंद का कुनबा भी बेहद साधारण तरीके से रहता है। उनके बड़े भाई प्यारेलाल झींझक में आज भी कपड़े की छोटी सी दुकान चलाते हैं।

पिछले 40 साल से कपड़े की दुकान चला रहे हैं प्यारेलाल

कोविंद के भाई प्यारेलाल कोविंद कानपुर देहात के झींझक कस्बे  में रहते है। यहां की गुड़ मंडी में गली नम्बर 4 में छोटी सी कपड़े की दुकान चलाते है। कोविंद के भाई पिछले 40 साल से ये दुकान चला रहे है लेकिन आज वो दुकान खास हो गई है क्योंकि ये दुकान राष्ट्रपति के सगे भाई की है।

ये भी पढ़ें

देश की सर्वोच्च इमारत रायसीना हिल्स में रहेंगे कोविंद

एक बेहद साधारण दलित परिवार में जन्मे कोविंद अब देश की सर्वोच्च इमारत रायसीना हिल्स में रहेंगे। मैकूलाल के घर नौवीं संतान के रूप में पैदा हुए रामनाथ कोविंद के बड़े भाइयों के नाम रखे गए मोहनलाल, शिवबालक राम, रामस्वरूप भारती, प्यारेलाल, जबकि 4 बहनें है। मोहनलाल और शिवबालक राम अब इस दुनिया में नहीं हैं और चारों बहनें भी संसार से विदा हो चुकी हैं।

परचून की दुकान चलाते थे कोविंद के पिता

रामनाथ कोविंद के पिता मैकूलाल एक व्यापारी थे, वो परचून की दुकान चलाते थे। परचून की दुकान चलाने के अलावा कोविंद के पिता एक कपड़ा दुकान के मालिक भी थे और इसके अलावा वो वैद्य भी थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement