नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी के बीच अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। इसी प्रक्रिया के तहत भारतीय रेलवे भी अब लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। अब देश की राजधानी नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल (New Delhi to Thiruvananthapuram Central) के बीच भारतीय रेल द्वारा एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
ये ट्रेन हर रोज दोनों स्टेशनों से चलेगी। इस बात की जानकारी Northern Railway ने ट्वीट कर दी।
उत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन में सभी कोच रिजर्व होंगे। ट्रेन 3 अक्टूबर से नई दिल्ली से चलेगी। ये स्पेशल ट्रेन दिल्ली से सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर चलेगी और करीब 52 घंटे की चलने के बाद तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
ये ट्रेन मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्हारशाह, रामगुंडम, वरंगल, विजयवाड़ा, नेल्लूर, रेणिगुंटा, तिरुपति, चित्तूर, काटपाडी, जोलारपेट्टै, सेलम, ईरोड, तिरूप्पूर, कोयंम्बत्तूर, पालक्काड, ओट्टप्पालम, तृश्शूर, अलुवा, एरणाकुलम, वैकम रोड, कोट्टयम, चंगनाशेरी, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, मावेलिक्करा, कायमकुलम, कोल्लम, वर्कला शिवगिरी, तिरूवनंतपुरम पेटा स्टेशनों पर रुकेगी।