नयी दिल्ली: नए साल के आगमन का जश्न मनाने वाले दिल्लीवासियों ने जाते साल की आखरी रात में 30 करोड़ रुपये की शराब गटक डाली। नाम न बताने के शर्त पर एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया,‘‘ 31 दिसंबर को शहर में शराब की बिक्री में काफी उछाल आया। हमारे रिकॉर्ड के मुताबिक, उस दिन करीब 30 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई।’’
अधिकारी ने बताया, ‘‘त्योहारी सीजन होने के चलते पूरे दिसंबर महीने में दिल्ली सरकार के पास 458 करोड़ रुपये जमा हुए।’’ पिछले वित्तीय वर्ष में, दिल्ली सरकार को शराब की बिक्री से 4,243 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। नये साल पर, दिल्ली पुलिस ने नशे में धुत्त कुल 1,752 लोगों पर जुर्माना लगाया, जिसमें ज्यादात्तर लोग युवा थे। यातायात पुलिस के मुताबिक, नये साल की पूर्व संध्या और आधी रात के बाद विभिन्न जगहों पर यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में कुल 16,720 चालान काटे गये।