Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नसीरुद्दीन शाह के फिर से विवादित बोल, अर्बन नक्सलियों को बताया गरीबों के हक का रखवाला

नसीरुद्दीन शाह के फिर से विवादित बोल, अर्बन नक्सलियों को बताया गरीबों के हक का रखवाला

नसीरुद्दीन शाह अर्बन नक्सलियों के हक में बातें कर रहे हैं और उन्हें गरीबों के हक का रखवाला बता रहे हैं

Written by: India TV News Desk
Published on: January 04, 2019 20:35 IST
New controversial Video of Naseeruddin Shah surfaced- India TV Hindi
New controversial Video of Naseeruddin Shah surfaced

नई दिल्ली। बॉलीवुड कलाकार नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर से अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानव अधिकारों की रक्षा का दावा करने वाली लंदन की गैर सरकारी संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल की भारतीय इकाई एमनेस्टी इंडिया द्वारा एक विडियो जारी किया गया है जिसमें नसीरुद्दीन शाह अर्बन नक्सलियों के हक में बातें कर रहे हैं और उन्हें गरीबों के हक का रखवाला बता रहे हैं।

वीडियो में नसीरुद्दीन शाह बोल रहे हैं ‘हमारे मुल्क में जो लोग गरीबों के घरों को, जमीनों को रोजगार को तबाह होने से बचाने की कोशिश करते हैं, जिम्मेदारियों की बात करते हैं, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं, ये लोग संविधान से मिले हकों की रखवाली की बात कर रहे होते हैं, लेकिन अब हक के लिए आवाज उठाने वाले जेलों में बंद हैं’

नसीरुद्दीन शाह आगे बोल रहे हैं ‘कलाकार, फनकार, शायर सब के काम पर रोक लगाई जा रही है, पत्रकारों को भी खामोश किया जा रहा है, धर्म के नाम पर नफरतों की दीवारें खड़ी की जा रही हैं, मासूमों का कत्ल हो रहा है, पूरे मुल्क में नफरत और जुल्म का बेखौफ नाच जारी है, और इस सबके खिलाफ आवाज उठाने वालों के दफ्तरों पर रेड डालकर, उनके लाइसेंस कैंसिल करके उनके बैंक खाते सीज करके उन्हें खामोश किया जा रहा है ताकि वे सच बोलने से बाज आ जाएं’।

उन्होंने आगे कहा ‘हमारे संविधान की क्या यही मंजिल है? क्या हमने ऐसे ही मुल्क के ख्वाब देखे थे? जहां इख्तिलाब को कोई गुंजाइश नहीं हो, जहां सिर्फ अमीर और ताकतवर की ही आवज सुनी जाए, जहां गरीब और कमजोर को हमेशा कुचला जाए, जहां कानून था उधर अब अंधेरा है’

नसीरुद्दीन शाह के इस वीडियो पर एक बार फिर से अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है, कुछ लोग इस वीडियो का विरोध कर रहे हैं तो कुछ नसीरुद्दीन शाह के समर्थन में भी हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement