नई दिल्ली: नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की मृत्यु को लेकर आज तक तहस्य बना हुआ है। यहां तक कि कुछ लोगों का तो ये भी मानना है कि नेताजी आज भी ज़िंदा हैं। इस बीच राष्ट्रीय लेखागार में कुछ ऐसे दस्तावेज़ मिले हैं जिससे नेताजी के जीवन का रहस्य सुलझने की बजाए और उलझता नज़र आ रहा है।
मेल टुडे के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इन दस्तावेज़ के हवाले से दावा किया है कि जवाहरलाल नेहरू सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार वालों की 20 साल तक जासूसी करवाई थी। दस्तावेज़ के मुताबिक़ जासूसी का काम 1948 से लेकर 1968 तक चला था। इस दौरान नेहरू 16 साल तक प्रधानमंत्री थे और आईबी सीधा उन्हें ही रिपोर्ट करता था।