Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रेलवे ने दी गुड न्यूज! किया कई नई ट्रेनों का ऐलान, ये रही पूरी डिटेल

रेलवे ने दी गुड न्यूज! किया कई नई ट्रेनों का ऐलान, ये रही पूरी डिटेल

वेस्टर्न रेलवे द्वारा यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए 4 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। वेस्टर्न रेलवे ये स्पेशल ट्रेनें अहमदाबाद-पुणे, भुज-पुणे और भगत की कोठी-पुणे रूट पर करने वाला है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 23, 2021 10:24 IST
ndian railways IRCTC new special trains pune ahmedabad kalyan surat jodhpur vadodara bhagat ki kothi- India TV Hindi
Image Source : HTTPS://TWITTER.COM/RAILMININDIA रेलवे ने दी गुड न्यूज! किया कई नई ट्रेनों का ऐलान, ये रही पूरी डिटेल

पुणे. कोरोना काल में यात्रियों की सहूलियत और बेहतर होती परस्थितियों के हिसाब से भारतीय रेलवे लगातार ही नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर रहा है। अब वेस्टर्न रेलवे द्वारा यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए 4 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। वेस्टर्न रेलवे ये स्पेशल ट्रेनें अहमदाबाद-पुणे, भुज-पुणे और भगत की कोठी-पुणे रूट पर करने वाला है। ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित हैं, इनमें यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले से रिजर्वेशन करवाना होगा और यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा। आइए आपको बताते वेस्टर्न रेलवे द्वारा किन ट्रेनों का किया गया है ऐलान।

पढ़ें- Aero India 2021: 3 फरवरी से हो रहा है शुरू, आसमान में दिखेगी हिंदुस्तान की ताकत

पढ़ें- मायावती को बड़ा झटका! विधायक ने बदली पार्टी

  1. 01049/01050 अहमदबाद-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में एक दिन)- ट्रेन नंबर 01049 जो अहमदाबाद और पुणे के बीच चलेगी 24 जनवरी से यात्रियों को अपनी सेवाएं देगी। ये ट्रेन हर रविवार अहमदाबाद से शाम 20.20 बजे चलेगी और अगले दिन सवेरे 7.40 बजे  पुणे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01050 जो पुणे से अहमदाबाद के लिए 23 जनवरी से शुरू हो रही है, हर शनिवार को शाम 20.10  बजे रवाना होगी और अगले दिन सवेरे 7.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन  नडियाद, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वापी, वसई रोज, भिवंडी रोड, कल्याण और लोनावाला रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी।
  2. 01095/01096 अहमदाबाद-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में एक दिन)- ट्रेन नंबर 1095 28 जनवरी 2021 से हर गुरुवार शाम 20.20 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह के 7.35 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01096 27 जनवरी 2021 से हर बुधवार को शाम 20.10 बजे पुणे से चलेगी और अगले दिन सुबह के 7.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को  नडियाद, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानू रोड, वसई रोज, भिवंडी रोड, कल्याण, कर्जत और लोनावाला रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिए गए हैं।
  3. 01191/01192 भुज-पुणे स्पेशल (हफ्ते में एक दिन)- ट्रेन नंबर 01191 भुज से चलकर पुणे जाने की लिए निर्धारित की गई है। ये  ट्रेन 27 जनवरी से हर बधवार दोपहर के 13.25 बजे भुज से रवाना होगी औऱ अगले दिन 7.35 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01192 पुणे से चलकर भुज को जाने के लिए निर्धारित की गई है। ये ट्रेन 25 जनवरी से हर सोमवार को रात 20.10 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 14.30 बजे भुज पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन अंजार, आदिपुर, गांधीधाम, भचाऊ, सामख्याली, घागंध्रा, अहमदाबाद, नडियाद, आनंद, वडोदरा, भरूत, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोज, कल्याण, कर्जत औऱ लोनावाला रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
  4. 01089/01090 भगत की कोठी- पुणे स्पेशल (हफ्ते में एक दिन) - ट्रेन संख्या 01089 26 जनवरी से हर मंगलवार को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से दोपहर 12.15 रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.35 बजे पुणे पहुंचेग। इसी तरह ट्रेन संख्या 01090 24 जनवरी से हर रविवार को रात 20.10 बजे पुणे से चलेगी और अगले दिन शाम के 16.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। ये ट्रेन भूणी, पाली, मारवाड़, फालना, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाणा, अहमदाबाद, नडियाद, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानूरोड, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याणस कर्जत और लोनावाला रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement