Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग चलाने की तैयारी में कांग्रेस, विपक्ष ने दिए साथ आने के संकेत

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग चलाने की तैयारी में कांग्रेस, विपक्ष ने दिए साथ आने के संकेत

कांग्रेस महाभियोग प्रस्ताव के लिए विपक्षी सांसदों के हस्ताक्षर लेने शुरू कर दिए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 28, 2018 8:24 IST
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा।- India TV Hindi
Image Source : PTI चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा।

नई दिल्ली: प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस जल्द ही मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी( राकंपा) ने दावा किया है कि कांग्रेस ने इसके लिए हस्ताक्षर अभियार भी शुरु कर दिया है। एनसीपी के नेताओं ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने भारत के प्रधान न्यायाधीश( सीजेआई) दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई के लिए प्रकिया शुरू कर दी है और इसके लिए वह विभिन्न विपक्षी पार्टियों के सासंदों के हस्ताक्षर ले रही है।  हालांकि कांग्रेस ने इस कदम की कोई पुष्टि नहीं की और उसके वरिष्ठ नेताओं ने इस संबंध में प्रश्नों को टाल दिया।  राकंपा नेता माजिद मेमन नेघटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘ सबसे बडी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने देश के प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।’’ 

यह पूछे जाने पर कि अब तक कितने सांसदों ने नोटिस पर हस्ताक्षर किए हैं, उन्होंने कहा कि वह हस्ताक्षरकर्ता भर हैं और यह प्रश्न कांग्रेस से किया जाना चाहिए।’’  राकंपा के अन्य सांसद डीपी त्रिपाठी ने कहा, ‘‘ मैंने हस्ताक्षर किए हैं, दूसरे भी हस्ताक्षर कर रहे हैं और यह सिलसिला चल रहा है।’’ उन्होंने कहा कि यहकेवल भ्रष्टाचार नहीं है, आरोप‘‘ बेहद गंभीर हैं’’ औरउस पत्र से यह प्रकट होता हैजो उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों ने पहले ही लिखा है कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता को खतरा है। त्रिपाठी ने इस बात की पुष्टि की कि हस्ताक्षर करने वालों में राकंपा, माकपा, भाकपा के सदस्य तथा अन्य लोग हैं। उन्होंने इशारा किया कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी इस पर हस्ताक्षर किए हैं। 

नियम के मुताबिक सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश करने के लिए लोकसभा में 100 सांसदों के तथा राज्यसभा में 50 सदस्यों के हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है। 

सूत्रों ने बताया कि विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्यसभा में विपक्ष के नता गुलाम नबी आजाद से आज मुलाकात करके मुद्दे पर चर्चा की। हालांकि आजाद के कार्यालय से इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि ऐसी कोई बैठक वहां हुई थी। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement