Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. NCB Maharashtra Politics Live Updates: समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने कहा-'हमें धमकाया जा रहा है'

NCB Maharashtra Politics Live Updates: समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने कहा-'हमें धमकाया जा रहा है'

एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े सोमवार की शाम दिल्ली पहुंचे है। आर्यन ड्रग्स मामले में रिश्त का आरोप लगाए जाने के बाद समीर के इस दिल्ली दौरे को अहम माना जा रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 26, 2021 22:22 IST
 नवाब मलिक ने कहा-'समीर...
Image Source : INDIA TV  नवाब मलिक ने कहा-'समीर वानखेड़े के पिता का नाम दाऊद है, मैं अपने दावे पर कायम हूं'

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बार फिर एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर हमला बोला और कहा कि उन्होंने जो दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं और जो दावा किया है वो सही है। मलिक ने सोमवार को दावा किया था कि समीर वानखेड़े जन्म से एक मुसलमान हैं और उनका असली नाम ‘समीर दाऊद वानखेड़े’ है। मंत्री ने समीर वानखेड़े का कथित जन्म प्रमाणपत्र भी जारी किया था और आरोप लगाया था कि अधिकारी ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। बहरहाल, एनसीबी अधिकारी के पिता ने बाद में कहा कि उनका नाम ज्ञानदेव है न कि दाऊद। मलिक ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरे पास सभी विश्वसनीय दस्तावेज हैं जो यह साबित करते हैं कि समीर वानखेड़े का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ लेकिन उन्होंने अपनी जाली पहचान बनायी और अनुसूचित जाति वर्ग के तहत नौकरी पायी। कानून के अनुसार, इस्लाम धर्म अपनाने वाले दलितों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलता, अत: समीर वानखेड़े ने अनुसूचित जाति के एक योग्य व्यक्ति के नौकरी के अवसर को छीन लिया।’’ मंत्री ने कहा कि इस मामले में जल्द ही कानूनी जांच शुरू की जाएगी। समीर वानखेड़े के पिता के बयान पर मलिक ने कहा कि यह सच है कि एनसीबी अधिकारी के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े का जन्म वाशिम जिले में एक दलित परिवार में हुआ था और उन्होंने राज्य आबकारी विभाग में नौकरी की। मलिक ने दावा किया, ‘‘लेकिन उन्होंने मुंबई में इस्लाम धर्म अपनाकर एक मुस्लिम महिला से शादी की और दाऊद नाम अपनाया। उनके दो बच्चे हैं। 

Latest India News

NCB Maharashtra Politics Live Updates:

Auto Refresh
Refresh
  • 6:53 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा- उन्हें समीर वानखेड़े लगता क्या है, उसका देश के लिए जज्बा देखिए, उन्होंने कई मामलों में रातों की नींद गंवाई है क्योंकि उनके ऑपरेशन चलते रहते हैं, किसी की एक काबिलियत नहीं है कि वे समीर पर सवाल उठाएं।

  • 6:52 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा- प्रभाकर साईल (मुंबई ड्रग केस में गवाह) की 22 दिन के बाद ही एंट्री क्यों होती है? उसने अभी तक एक भी सबूत पेश नहीं किया, उसके सिर्फ कहने भर से सब साबित नहीं होता। प्रभाकर के पीछे कौन है, मैं यह नाम नहीं ले सकती, लेकिन इस मामले में उसकी एंट्री एक फिल्म की तरह हुई है, जैसे फिल्मों में विलेन हीरो और उसके परिवार के पीछे पड़ता है वैसे ही यह सब हो रहा है और इज्जत लूटी जा रही है, बहन के फोटो दिखाए जा रहे हैं, पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं, पिता को फर्जी बोला जा रहा है।

  • 6:50 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा- आजतक समीर ने जितने भी केस किए हैं, इससे पहले भी हजारों केस देखे हैं, लेकिन कभी उनकी जांच पर सवाल नहीं उठे, नवाब मलिक निजी द्वेश की भावना से यह सब कर रहे हैं। नवाब मलिक बहुत बड़े नेता हैं और हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन वो ऐसे झूठे आरोप लगा रहे हैं और रोज झूठे साबित हो रहे हैं।

  • 6:50 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा- नवाब मलिक कोई पुख्ता सबूत लेकर आएं, बार-बार झूठ न बोलें, वे बोल रहे हैं कि समीर ने झूठा जाति प्रमाणपत्र लेकर नौकरी ली है, क्या उनके गांव का भी सर्टिफिकेट नकली है? मेरे ससुर ने धर्मांतरण नहीं किया, सास ने धर्मांतरण किया था।

  • 6:49 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा- नवाब मलिक चाहते हैं कि समीर वानखेड़े निकल जाएं और देश में ड्रग्स फैले, समीर किसी भी स्तर पर कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं, उनकी कास्ट, धर्म के सारे सर्टिफिकेट और सबूत मेरे ससुर पहले ही दे चुके हैं।

  • 3:50 PM (IST) Posted by Lakshya Rana
  • 1:49 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पूरे वानखेड़े परिवार का सर्टिफिकेट देख लिजिए-क्रांति रेडकर

    समीर वानखेड़े के पूरे गांव का सर्टिफिकेट देख लीजिए, उनके पूरे वानखेड़े परिवार का सर्टिफिकेट देख लिजिए। एक इंसान झूठा सर्टिफिकेट बनवा सकता है, पूरा गांव थोडी न बनवा सकता है सर्टिफिकेट: नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े पर फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के आरोप पर क्रांति रेडकर वानखेड़े

  • 1:49 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नवाब मलिक के सारे दावे झूठे-क्रांति रेडकर

    ये सारे दावे झूठे हैं और अगर उनके (नवाब मलिक) पास ऐसा कोई सबूत है तो वे (नवाब मलिक) कोर्ट में पेश करें तभी उस पर न्याय होगा। ट्विटर पर कोई भी कुछ भी लिख सकता है जो सच नहीं हो जाएगा: नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े पर फोन टैप का आरोप पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े

  • 1:49 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    समीर वानखेड़े एक ईमानदार अफसर-क्रांति

    समीर वानखेड़े एक ईमानदार अफसर है तो मुझे लगता है कि उनके काम करने की शैली से बहुत लोगों को अड़चन होती होगी, बहुत लोग चाहते होंगे कि वह कुर्सी से हट जाएं और उनका गुज़ारा चलता रहे। तो इसलिए चाहते हैं कि ये हट जाएं और उनको तकलीफ न हो: समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े

  • 1:48 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है-क्रांति रेडकर वानखेड़े

    हमें सुरक्षा दी गई है क्योंकि हमें जान का खतरा है। हमें, हमारे बच्चों को और मेरे परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है। कोई हमारी तरफ देखता है तो लगता है कि क्यों देख रहा है। हमने सारे मैसेज संभाल कर रखे हैं और समय आने पर सामने रखेंगे: समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े

  • 1:41 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    समीर वानखेड़े ने अपना जाति सर्टिफिकेट नवाब मलिक को भेजा

    समीर वानखेड़े ने अपना जाति सर्टिफिकेट आज नवाब मालिक को भेजा। इस सर्टिफिकेट में पिता का नाम ज्ञानदेव लिखा है।  नवाब मलिक ने कहा था कि समीर वानखेड़े अपना जाति सर्टिफिकेट क्यों नहीं दिखाते। 

  • 1:25 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमें धमकी मिल रही है-यास्मीन वानखेड़े

    समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में धमकी मिलने की बात कही, उन्होंने कहा कि हमें रोज धमकाया जा रहा है, हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है

  • 1:23 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नवाब मलिक के दावे झूठे-क्रांति वानखेड़े

    ये सारे दावे झूठे हैं और अगर उनके (नवाब मलिक) पास ऐसा कोई सबूत है तो वे (नवाब मलिक) कोर्ट में पेश करें तभी उस पर न्याय होगा। ट्विटर पर कोई भी कुछ भी लिख सकता है जो सच नहीं हो जाएगा: नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े पर फोन टैप का आरोप पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े

  • 12:39 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वानखेड़े दिल्ली के एनसीबी ऑफिस पहुंचे

    समीर वानखेड़े दिल्ली के एनसीबी ऑफिस पहुंचे, पिछले गेट से अंदर गए, कल रात मुंबई से दिल्ली पहुंचे थे समीर 

  • 10:29 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सभी आरोप झूठे और मनगढ़ंत-समीर वानखेड़े

    नवाब मलिक के लेटर खुलासे पर समीर वानखेड़े ने कहा-सभी आरोप झूठे और मनगढ़ंत, लड़ूंगा और हर जवाब दूंगा

     

  • 10:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    समीर का कास्ट सर्टिफिकेट कहां है?-नवाब मलिक

    समीर वानखेड़े के पिता ने जाहिदा ने निकाह किया। बाप के सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की। कई दलित संगठन मुझसे बात कर रहे हैं। समीर के सर्टिफिकेट  को लेकर स्क्रुटनी कमिटी के सामने शिकायत दर्ज कराएंगे। समीर के पिता अपना कास्ट सर्टीफिकेट सबके सामने रख रहें हैं। समीर का कास्ट सर्टिफिकेट  कहां है?  मुझे एनसीबी के एक अधिकारी ने मुझे खत भेजा था। इस खत को सीएम, डीजी और गृहमंत्री को भी दिया गया है। इस खत को हम डीजी विजिलेस को भेजेंगे। इस खत में 26 बातों का जिक्र है। उसकी जांच होनी चाहिए-नवाब मलिक

  • 10:22 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जो बर्थ सर्टीफिकेट मैने पेश किया वो असली-नवाब मलिक

    बीजेपी चाहे कितना भी कहें की हम मुसलमान के नाते इस लड़ाई को लड़ रहें हैं तो मैं कहना चाहता हूं की मैने 45 वर्ष के करियर में धर्म की सियासत नहीं की। जो बर्थ सर्टीफिकेट मैने पेश किया वो असली है। अगर आप उस सर्टीफिकेट को गौर से देखेंगे तो उसमें ऑलटर करके पॉइंटर्स जोड़े गए। हम डेढ़ महीने से समीर के डॉक्युमेंट्स  सर्च कर रहे थे। तब जाकर इसकी कॉपी मिली-नवाब मलिक

  • 10:21 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    फर्जीवाड़ा करके नौकरी हासिल की-नवाब मलिक

    पिछले दो दिन से एनसीबी को लेकर खासकर वानखेडे को लेकर बहुत चीजें लोगों के सामने आयी। 6 अक्टूबर के बाद से हमने कई सवाल खड़े किए थे। हमारी लड़ाई एनसीबी से नहीं है। पिछले 35 वर्ष में एनसीबी ने बहुत अच्छा काम किया लेकिन एक व्यक्ति फर्जीवाड़ा करके नौकरी हासिल करता है। जब मैने खुलासे किए तब कहा गया की नवाब मलिक निजी बातें सामने ला रहा है। हमने कभी भी किसी के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया- नवाब मलिक

     

  • 10:16 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नवाब मलिक ने NCB कर्मचारी की चिट्ठी को ट्वीट किया

  • 10:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जो बर्थ सर्टिफिकेट हमने ट्वीट किया वो असली, समीर वानखेड़े के पिता का असली नाम दाऊद वानखेड़े है: नवाब मलिक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement