नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आज न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) के बोर्ड मेंबर्स से मिले। इस मुलाकात के दौरान न्यूज चैनल्स और इंडस्ट्री से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एनबीए बोर्ड के अध्यक्ष रजत शर्मा ने किया। प्रतिनिधिमंडल में अनुराधा प्रसाद (न्यूज 24), राहुल जोशी (टीवी 18), अविनाश पांडेय (एबीपी न्यूज), कली पुरी (इंडिया टुडे), सोनिया सिंह (एनडीटीवी) और एनी जोसेफ, महासचिव, एनबीए शामिल थे।
न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी की महत्ता, पारदर्शी रेटिंग प्रणाली और सूचना-प्रसारण मंत्री के विचारों सहित कई अन्य प्रमुख विषयों पर भी बैठक बेहद सकारात्मक रही। एनबीए ने सूचना और प्रसारण मंत्री की जवाबदेही और उनके द्वारा रखे गए विचारों को लेकर उनकी सराहना की।