छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर दुस्साहसपूर्ण कार्रवाई की है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर ज़िले में प्रतापुर के जंगल में महला के पास आज नक्सलियों ने एक आईईडी विस्फोट कर दिया। यह विस्फोट सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हमले के बाद सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
बस्तर पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों ने आज एक आईईडी ब्लास्ट किया है। इस विस्फोट में सुरक्षाबलों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। विस्फोट के बाद नक्सलियों और बीएसएफ कर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई है। आईजी ने सभी जवान सुरक्षित हैं और आस-पास के इलाके में तलाश की जा रही है।