Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गोवा के नौसैन्य अड्डे में MiG 29K दुर्घटनाग्रस्त, असैन्य उड़ानें प्रभावित

गोवा के नौसैन्य अड्डे में MiG 29K दुर्घटनाग्रस्त, असैन्य उड़ानें प्रभावित

हवाईअड्डा नौसैन्य अड्डे के भीतर स्थित है। गोवा हवाईअड्डा प्राधिकारियों ने ट्विटर पर कहा, ‘‘भारतीय नौसेना की तत्काल संचालनात्मक आवश्यकताओं के कारण रनवे पर परिचालन बंद है जिसकी वजह से गोवा हवाईअड्डे पर सभी उड़ानों में देरी होने की आशंका है।’’

Reported by: Bhasha
Published : January 03, 2018 14:34 IST
Navy's-fighter-jet-MiG-29K-skids-off-runway-at-Goa-airport
गोवा के नौसैन्य अड्डे में MiG 29K दुर्घटनाग्रस्त, असैन्य उड़ानें प्रभावित

पणजी: गोवा के आईएनएस हंसा अड्डे में भारतीय नौसेना का एक एमआईजी 29के विमान आज रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रशिक्षु पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। विमान में आग लग गई। गोवा हवाईअड्डे के निदेशक बी सी एच नेगी ने बताया कि इस घटना के कारण गोवा हवाईअड्डे पर असैन्य विमानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हुई।

हवाईअड्डा नौसैन्य अड्डे के भीतर स्थित है। गोवा हवाईअड्डा प्राधिकारियों ने ट्विटर पर कहा, ‘‘भारतीय नौसेना की तत्काल संचालनात्मक आवश्यकताओं के कारण रनवे पर परिचालन बंद है जिसकी वजह से गोवा हवाईअड्डे पर सभी उड़ानों में देरी होने की आशंका है।’’ यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान उड़ान भरने से पहले रनवे से उतर गया। फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग गोवा एरिया पुनीत बहल ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी का बाद में पता चलेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement