Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लापता हुए नवजोत सिंह सिद्धू? ढूंढने वाले को 50000 रुपये के इनाम का वादा, लगे पोस्टर

लापता हुए नवजोत सिंह सिद्धू? ढूंढने वाले को 50000 रुपये के इनाम का वादा, लगे पोस्टर

अमृतसर (पूर्व) में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लापता बताने वाले पोस्टर मिले हैं। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर (पूर्व) विधानसभा सीट से विधायक हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 02, 2021 22:11 IST
लापता हुए नवजोत सिंह सिद्धू? ढूंढने वाले को 50000 रुपये के इनाम का वादा, लगे पोस्टर
Image Source : TWITTER लापता हुए नवजोत सिंह सिद्धू? ढूंढने वाले को 50000 रुपये के इनाम का वादा, लगे पोस्टर

चंडीगढ़: अमृतसर (पूर्व) में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लापता बताने वाले पोस्टर मिले हैं। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर (पूर्व) विधानसभा सीट से विधायक हैं। अब यहां दीवारों पर लगे मिले पोस्टरों में नवजोत सिंह सिद्धू को लापता बताते हुए विधायक को ढूंढने वाले को इनाम में 50,000 रुपये देना का वादा किया गया है। इससे पहले अमृतसर में भी ऐसे ही पोस्टर देखे गए थे। 

फिलहाल, अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में यह पोस्टर एक एनजीओ द्वारा लगाए गए हैं। पोस्टर में सिद्धू की तलाश करने को कहा गया है। इसके साथ ही उन्हें ढूंढने वाले को 50 हजार रुपए इनाम की भी वादा किया गया है। गुमशुदगी का पोस्टर लगाने वाले एनजीओ का कहना है कि 'अमृतसर पूर्वी विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू अपने विधानसभा क्षेत्र में नजर ही नहीं आए हैं, लोग उन्हें खोज रहे हैं।'

बता दें कि पंजाब कांग्रेस कलह को लेकर गठित कांग्रेस की तीन सदस्यीय कमेटी से मुलाकात करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को दिल्ली में थे। यहां उन्होंने कमेटी से मुलाकात के बाद कहा कि पंजाब के लोगों की पंजाब के लोगों की आवाज हाईकमान तक पहुंचाने आया हूं। जो कुछ भी हाईकमान ने पार्टी के हित में पूछा उन्हें पूरी तरह से सजग कर दिया है। नवजोत सिद्धू ने पत्रकारों से ये बात कही।

सिद्धू ने कहा- मेरा पक्ष है कि पंजाब के लोगों की वित्तीय ताकत जो टैक्स के रूप में सरकार को जाती है वो लोगों तक वापस जानी चाहिए। सिद्धू ने कहा, 'पंजाब के सच और हक की आवाज मैंने हाई कमान को बुलंद आवाज में बताई है। पंजाब को जीताना है और हर पंजाब विरोधी ताकत को हराना है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement