नई दिल्ली। अक्तूबर में दशहरे के दिन अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को क्लीन चिट दी गई है। मैजिस्ट्रेट इंक्वायरी के बाद दोनो को क्लीन चिट दी गई है। 19 अक्तूबर को दशहरे के दिन अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई थी, लोग रेल ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे और तेज गति से आती हुई ट्रेन लोगों को कुचलकर निकल गई थी।
मैजिस्ट्रेट जांच के बाद क्लीन चिट मिलने पर नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि उन्हें एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुलाया गया था और दुर्घटना हो गई, ऐसे में वह इस दुर्घटना के लिए जिम्मेवार कैसे हो सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि सिद्धू परिवार की छवि को खराब करने के लिए प्रयास किए जा रहे थे।