Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस का केंद्र सरकार पर हमला, कह दी ये बड़ी बात

जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस का केंद्र सरकार पर हमला, कह दी ये बड़ी बात

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के प्रश्न पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर शनिवार को निराशा प्रकट की और कहा कि राज्य में चुनाव कराने में ‘असामान्य देरी’ देश में संघवाद को तबाह करने जैसा है।

Reported by: Bhasha
Updated : June 29, 2019 20:47 IST
national conference
Image Source : TWITTER जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में असामान्य देरी संघवाद को तबाह करने जैसा है : नेशनल कॉन्फ्रेंस

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के प्रश्न पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर शनिवार को निराशा प्रकट की और कहा कि राज्य में चुनाव कराने में ‘असामान्य देरी’ देश में संघवाद को तबाह करने जैसा है।

पार्टी ने कहा कि लोग स्थिर सरकार के लिए तरस रहे हैं जो राज्य की पहचान एवं क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा कर सके। नेशनल कॉन्फ्रेंस के महासचिव अली मुहम्मद सागर ने राफियाबाद और बारामूला में कार्यकर्ताओं की बैठकों में कहा, ‘‘भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार केंद्र से राज्य में शासन करने पर तुली है। यह कदम देश में संघवाद के ढांचे के लिए विनाशकारी साबित होगा। चुनाव कराने में असामान्य देरी देश में संघवाद को तबाह करने जैसा है।’’

उन्होंने कहा कि एकतरफ तो गृह मंत्री राज्य में शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों के एवं संसद के शांतिपूर्ण चुनाव की बड़ाई करने में कोई कंजूसी नहीं करते हैं वहीं दूसरी तरफ वह राज्य को प्रतिनिधित्व आधारित सरकार देने से वंचित कर रहे हैं।

इस मौके पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने कहा, ‘‘यदि अनुच्छेद 370 अस्थायी है तो उसकी बुनियाद पर खड़ा प्रासाद भी अस्थायी है। पहचान को नष्ट करने पर केंद्रित इस प्रकार के घटिया बयानों से युवाओं में और मोहभंग पैदा होगा। समय की मांग है कि अनुच्छेद 370 और 35 ए को मजबूत किया जाए।’’ आपको  बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा था कि अनुच्छेद 370 अस्थायी है न कि स्थायी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement