नयी दिल्ली: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने शनिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों का दौरा किया और कई पीड़ित परिवारों तथा दोनों समुदायों के लोगों से बातचीत की। आयोग के अध्यक्ष सैयद गयुरुल हसन रिजवी और सदस्यों ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। रिजवी ने कहा, ''आज मैंने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और दोनों समुदायों के घायलों तथा पीड़ितों से मुलाकात की।''
उन्होंने कहा , ''इस दौरे का मकसद सभी समुदायों के बीच आपसी सद्भावना, प्यार और भाईचारे को दोबारा स्थापित करना तथा सभी समुदायों के पीड़ितों का हाल जानना और उनकी फौरी मदद सुनिश्चित करना था।''