नई दिल्ली: कुंभ मेले के कवरेज में आपने कई बार नागा बाबा को देखा होगा जोकि हिन्दू धर्मावलम्बी साधु हैं। ये नग्न रहने तथा युद्ध कला में माहिर होने के लिये प्रसिद्ध हैं। ये विभिन्न अखाड़ों में रहते हैं जिनकी परम्परा आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा की गयी थी।
आजादी के बाद इन अखाड़ों ने अपना सैन्य चरित्र त्याग दिया। इन अखाड़ों के प्रमुख ने जोर दिया कि उनके अनुयायी भारतीय संस्कृति और दर्शन के सनातनी मूल्यों का अध्ययन और अनुपालन करते हुए संयमित जीवन व्यतीत करें।
इस समय 13 प्रमुख अखाड़े हैं जिनमें प्रत्येक के शीर्ष पर महन्त आसीन होते हैं।
यह है शीर्ष 13 अखाड़ो के नाम-
1. श्री निरंजनी अखाड़ा, 2. श्री जूना अखाड़ा, 3. श्री महानिर्वाण अखाड़ा, 4. श्री अटल अखाड़ा, 5. श्री आह्वान अखाड़ा, 6. श्री आनंद अखाड़ा, 7. श्री पंचाग्नि अखाड़ा, 8. श्री नागपंथी गोरखनाथ अखाड़ा, 9. श्री वैष्णव अखाड़ा, 10. श्री उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा, 11. श्री उदासीन नया अखाड़ा, 12. श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा, 13. निर्मोही अखाड़ा।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और जानें इन प्रमुख अखाड़ों का संक्षिप्त इतिहास