Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नासिक के किसान ने PM मोदी को फिर लिखी चिट्ठी, कहा- गलत है प्याज की रिपोर्ट

नासिक के किसान ने PM मोदी को फिर लिखी चिट्ठी, कहा- गलत है प्याज की रिपोर्ट

इस चिट्ठी में किसान ने आरोप लगाया है कि जिले के अधिकारियों ने गलत तरीके से उसकी उपज को ‘खराब गुणवत्ता’ वाला बताया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 18, 2018 12:44 IST
Nashik farmer again writes to PMO, dubs report of low-quality onions as 'false' | AP File
Nashik farmer again writes to PMO, dubs report of low-quality onions as 'false' | AP File

मुंबई: प्याज की बिक्री के बदले में मिली बेहद मामूली कीमत दर्शाने के लिए अपनी कमाई प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को भेजने वाले नासिक के किसान ने वहां एक और चिट्ठी भेजी है। इस चिट्ठी में किसान ने आरोप लगाया है कि जिले के अधिकारियों ने गलत तरीके से उसकी उपज को ‘खराब गुणवत्ता’ वाला बताया। नासिक जिले के निपहद तहसील के संजय साठे ने सोमवार को PMO को चिट्ठी लिखकर कहा कि अधिकारियों ने प्याज की उसकी पैदावार के बारे में बिना कोई जांच किए रिपोर्ट तैयार की और उसे खराब बताया।

साठे ने इससे पहले खुदरा बाजार में बेची गई प्याज से मिले 1,064 रुपये को विरोध स्वरूप 29 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दिया था। हालांकि जिला उपरजिस्ट्रार के कार्यालय द्वारा महाराष्ट्र सरकार को बाद में सौंपी गई एक रिपोर्ट में कहा गया कि किसान की प्याज ‘मध्यम से खराब गुणवत्ता’ की थी और उनका रंग ‘काला’ था। दावे को खारिज करते हुए साठे ने अपने पत्र में कहा, ‘मैंने 750 किलो प्याज बेची थी और 1,064 रुपये कमाए थे। लेकिन बिना किसी जांच के सरकारी अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मेरी प्याज का रंग काला था और वे खराब गुणवत्ता की थीं। यह गलत है और अधिकारी आपको भ्रमित कर रहे हैं।’

भारत डाक के स्थानीय डाकघर से भेजे गए इस पत्र में किसान ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आप इस बात को समझेंगे कि अगर अधिकारी आपसे झूठ बोल सकते हैं तो एक आदमी को सरकारी कार्यालयों में किन चीजों का सामना करना पड़ता होगा।’ साठे ने दावा किया कि प्याज की खेती करने वाला लगभग हर किसान कम कीमत मिलने और राज्य की ‘उदासीनता’ का सामना कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इसका समाधान निकालने का आग्रह किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement