चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज से अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे की दो सबसे बड़ी खास बातें यह है कि इस दौरे में चीनी राष्ट्रपति राजधानी दिल्ली में नहीं रहेंगे बल्कि अगले दो दिन यहां से सैकड़ों किलोमीटर दूर भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के प्राचीन शहर मामल्लपुर में बिताएंगे। चीनी राष्ट्रपति शुक्रवार दोपहर दो बजे चेन्नई एयरपोर्ट आएंगे, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समुद्र किनारे स्थित मामल्लापुरम के प्राचीन नगर में सातवीं सदी के शोर मंदिर परिसर जाएंगे। दूसरी खास बात यहां पर पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच बातचीत तो होगी लेकिन इसका कोई तय एजेंडा नहीं होगा। यह बातचीत पूरी तरह से अनौपचारिक होगी। आइए जानते हैं शी जिनपिंग के भारत दौरे की पल-पल की खबरें...