नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 देशों की 9 दिवसीय यात्रा से आज भारत वापस लौटे आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का विमान पालम एयरपोर्ट पर उतरा जहां कई बीजेपी नेता स्वागत के लिए मौजूद थे।
फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा के दौरान मोदी को हर जगह 'रेड कारपेट वेलकम' मिला।
फ्रांस द्वारा 36 गोलीकांड लड़ाकू जेट विमानों की आपूर्ति और यूरेनियम सहित कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर कर लौटे नरेंद्र मोदी का यह दौरा सबसे लंबा विदेशी दौरा था।
मोदी ने वैंकूवर से रवाना होने से पहले ट्वीट किया कि, "@pmharper एक विशेष धन्यवाद- एक अच्छा मेजबान, एक अद्भुत इंसान और एक बहुत प्रिय मित्र" ।
नरेंद्र मोदी की यात्रा का पहला पड़ाव फ्रांस था, जहाँ 'मेक इन इंडिया' के माध्यम से भारत के विकास के लिए निवेश और प्रौद्योगिकी को आकर्षित करना उनका मकसद था।
भारत वापस आने से पहले मोदी ने ट्वीट किया कि, "मैं अपार संतुष्टि के साथ कनाडा छोड़ रहा हूँ। इस यात्रा से भारत-कनाडा के संबंधों में वृद्धि होगी। कनाडा के लोगों के लिए एक बड़ा धन्यवाद,"।
अपनी जर्मनी यात्रा के दौरान मोदी ने हनोवर मेले का उद्घाटन किया जिसमें भारत 'मेक इन इंडिया' विषय के साथ एक साथी देश था।
पेरिस में अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने राष्ट्रपति फ्रेंकोइस हौलॉदे के साथ वार्ता आयोजित की और व्यापार जगत के नेताओं से मुलाकात की।
फ्रांस दौरे पर दोनों देशों के बीच 17 बड़े करार करते हुए जिसमे 36 राफेल फाइटर जेट विमानों की खरीद और महाराष्ट्र में ठप जैतापुर परमाणु परियोजना पर साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया।
मोदी ने जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल के साथ भी वार्ता आयोजित की और जर्मनी से निवेश और व्यापार की सुविधा के लिए स्थापित करने की घोषणा की।
दौरे के आखिरी पड़ाव में नरेंद्र मोदी ने कनाडा के साथ 13 समझौते पर हष्ताक्क्षर किए।
टोरंटो और वैंकूवर में रूकते हुए उन्होंने अपने कनाडाई समकक्ष स्टीफन हार्पर के साथ वार्ता आयोजित जहां कनाडा के एक अमरीकी डालर 254,000,000 के तहत 5 साल भारत को यूरेनियम की 3000 मीट्रिक टन की आपूर्ति करने पर सहमति व्यक्त की, साथ ही भारतीय परमाणु रिएक्टरों में बिजली के लिए भी सौदा किया।
भारत लौटने से पहले कनाडा के प्रधानमंत्री ने मोदी के सम्मान में डिनर का आयोजन किया।