नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी एक सप्ताह की अमेरिकी यात्रा सम्पन्न कर भारत वापस लौट आए है। प्रधानमंत्री के इस सफल दौरे के बाद भारत में जश्न का माहौल है। एयरपोर्ट पर उनका ढ़ोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए हजारों की संख्या में लोग वहां मौजूद है। एयरपोर्ट से लेकर लोगों ने कतार में खड़े होकर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। ये कतार करीब 3 किलोमीटर लंबी होगी। पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के दौरान जुटने वाले लोग परंपरागत परिधान में खड़े दिखाई देंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत में एयरपोर्ट पर कई बड़े सांसद एयरपोर्ट पर मौजूद है।
प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने टेक्सास में भव्य ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को हिंदी में संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सेवा, जलवायु परिवर्तन को कम करने में भारत की उपलब्धियों और मानवता में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के आतंकवाद से लड़ने के लिए एकसाथ आने की आवश्यकता पर अपने विचार जाहिर किए।