Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नरेंद्र मोदी और PMO 'ट्विटर अकाउंट' सिर्फ सूचनाएं देने के लिए!

नरेंद्र मोदी और PMO 'ट्विटर अकाउंट' सिर्फ सूचनाएं देने के लिए!

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'ट्विटर' पर नरेंद्र मोदी या पीएमओ नाम के अकाउंट को टैग कर न तो कोई शिकायत की जा सकती है और न ही सुझाव अथवा समस्या आदि बताई जा सकती है।

Reported by: IANS
Published : December 11, 2019 17:48 IST
Twitter Account
Twitter Account

भोपाल: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'ट्विटर' पर नरेंद्र मोदी या पीएमओ नाम के अकाउंट को टैग कर न तो कोई शिकायत की जा सकती है और न ही सुझाव अथवा समस्या आदि बताई जा सकती है। ये अकाउंट सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्राओं सहित अन्य जानकारियों को साझा करने के लिए हैं। यह खुलासा सूचना के अधिकार के जरिए हुआ है।

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के स्वतंत्र पत्रकार जिनेन्द्र सुराना ने प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लगाकर पूछा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (एटदरेटनरेंद्रमोदी) और प्रधानमंत्री कार्यालय (एटदरेटपीएमओइंडिया) को 'टैग' कर कितनी शिकायतें, सुझाव और जनसमस्याएं पिछले पांच सालों में प्राप्त हुईं? इनके निराकरण की क्या प्रक्रिया है? इनके निस्तारण के लिए कितना स्टाफ है? इनमें से कितनों का निराकरण हुआ और कितनी शिकायतों, सुझाव और जनसमस्याओं को केंद्र के अन्य विभागों या राज्य सरकारों को भेजा गया और इन पर निगरानी रखने की क्या प्रक्रिया है?

सुराना के 11 अगस्त के इस आरटीआई आवेदन पर नियत एक माह की अवधि यानी 11 सितंबर के बाद सात अक्टूबर तक जानकारी नही मिली तो सुराना ने पीएमओ में ही प्रथम अपील की। इस अपील का निराकरण सात नवम्बर को हुआ, जिसमें पीएमओ के लोक सूचना अधिकारी को 25 कार्य दिवस में सूचना उपलब्ध करवाने के लिए आदेशित किया गया।

इस पर सुराना को 27 नवम्बर को सूचना दी गई कि ट्वीटर हैंडल एटदरेटनरेंद्रमोदी (5 करोड़ 15 लाख फॉलोवर) का संचालन पीएमओ अथवा सरकार के द्वारा नहीं किया जाता है। जबकि ट्वीटर हैंडल एटदरेटपीएमओइंडिया (3 करोड़ 11 लाख फॉलोवर) प्रधानमंत्री कार्यालय का अकाउंट है, जिसका उपयोग प्रधानमंत्री की यात्राओं, भाषणों और विभिन्न मंत्रालयों, विभागों की नवीन जानकारियों से संबंधित समाचारों के प्रसारण के लिए किया जाता है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी प्रवीण कुमार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि आमजन द्वारा शिकायत, सुझाव और विचार देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पीएमइंडिया डॉट जीओवी डाट इन है। इसके साथ ही 'प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें' सेक्शन के तहत 'अपने विचार, सुझाव साझा करें' लिंक पर क्लिक करके नागरिक अपने सुझाव दे सकते हैं।

सुराना ने अपने आवेदन में जिन पांच प्रश्नों को उठाया था, उसका सिलसिलेवार उत्तर तो नहीं दिया गया, मगर पीएमओ ने बताया कि पीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत, सुझाव और राय देने की औपचारिक व्यवस्था मौजूद है। यानी देश के नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या पीएमओ को ट्वीटर पर टैग कर अपनी शिकायत, सुझाव या समस्या नहीं बता सकते।

ज्ञात हो कि देश के विदेश मंत्री और रेल मंत्री का ट्विटर लोगों के ट्वीट का न केवल जवाब देता है, बल्कि उनकी जरूरत को पूरा करने में भी मदद करता है।

सुराना का कहना है, "रेल मंत्री और विदेश मंत्री के ट्विटर हैंडल को लेकर सामने आने वाली जानकारी के मद्देनजर ही यह जिज्ञासा हुई कि पांच सालों में प्रधानमंत्री के ट्विटर पर कितनी शिकायतें आईं और कितनों का निराकरण हुआ। इसी के चलते पीएमओ में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन दिया था।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement