Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अभिजीत बनर्जी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत को गर्व है

अभिजीत बनर्जी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत को गर्व है

अर्थशास्त्र में नोबेल जीतने वाले भारतीय अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 22, 2019 12:31 IST
Abhijit Banerjee meets PM Modi- India TV Hindi
Image Source : PMO Abhijit Banerjee meets PM Modi

नई दिल्ली। अर्थशास्त्र में नोबेल जीतने वाले भारतीय अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की, पीएम मोदी ने बताया की उन्होंने अभिजीत बनर्जी के साथ  विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा कि भारत को अभिजीत बनर्जी की उलब्धियों पर गर्व है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया ''नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ उत्कृष्ट बैठक। मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ ​​दिखाई देता है। हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।''

भारतीय अमेरिकी अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो को वर्ष 2019 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से दिया जाएगा। तीनों अर्थशास्त्रियों को यह पुरस्कार ‘वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए किये गये कार्यों के लिये दिया जाएगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement