नई दिल्ली: खुले में नमाज़ का विरोध देखते हुए जुमे की नमाज़ के लिए गुरुग्राम में आज सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पूरे शहर में अलर्ट है। प्रशासन के मुताबिक, शहर के जिन 76 जगहों पर खुले में नमाज़ होती है, वहां आज भी नमाज़ होगी। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 76 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं ताक़ि तनाव फैलानेवालों को तुरंत गिरफ़्तार किया जा सके। आसपास के ज़िलों की पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है।
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा था कि मस्जिदों, ईदगाहों और निजी स्थानों पर ही नमाज अदा की जानी चाहिए। गुड़गांव में कई जगहों पर नमाज अदा करने के दौरान दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा कथित तौर पर बाधा पहुंचाने की घटनाओं के बाद उनकी यह टिप्पणी आई है। साथ ही, खट्टर ने यह भी कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि कानून व्यवस्था बनी रहे।
गौरतलब है कि पिछले दो हफ्तों से दक्षिणपंथी संगठन गुड़गांव में जुमे की नमाज को ‘बाधित’ करने की कोशिश करते हुए आरोप लगा रहे हैं कि कुछ लोग जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। खट्टर ने कहा था कि हमारा मानना है कि नमाज मस्जिदों और ईदगाहों जैसे धार्मिक स्थलों के परिसरों के अंदर ही अदा की जानी चाहिए तथा जगह की कमी होने पर यह निजी स्थानों पर अदा की जाए।