Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Exclusive: मुजफ्फर हुसैन बेग ने बताया- पीएम के साथ मीटिंग में महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा

Exclusive: मुजफ्फर हुसैन बेग ने बताया- पीएम के साथ मीटिंग में महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा

मुजफ्फर हुसैन बेग ने इंडिया टीवी के साथ विशेष बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बहुत अच्छे माहौल में बात हुई। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को हुई ऑल पार्टी मीटिंग में कुछ नहीं बोला था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 25, 2021 23:07 IST
Exclusive: मुजफ्फर हुसैन बेग ने बताया- पीएम के साथ मीटिंग में महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा
Image Source : INDIA TV Exclusive: मुजफ्फर हुसैन बेग ने बताया- पीएम के साथ मीटिंग में महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा

नई दिल्ली। जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में दिल्ली में हुई बैठक के एक दिन बाद जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने इंडिया टीवी के साथ विशेष बातचीत की। मुजफ्फर हुसैन बेग ने इंडिया टीवी के साथ विशेष बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बहुत अच्छे माहौल में बात हुई। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को हुई ऑल पार्टी मीटिंग में कुछ नहीं बोला था।

बेग ने कहा कि बैठक में उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला ने भाषण दिया था। जब बेग से पूछा गया कि क्या महबूबा मुफ्ती का मीटिंग के अंदर और बाहर बोलने का लहजा एक ही था, तो उन्होंने कहा, 'मीटिंग के अंदर उन्होंने दूसरे लहजे में बात की थी, जबकि मीटिंग के बाद बाहर उनका लहजा अलग था।' महबूबा मुफ्ती ने कैदियों को छोड़ने की बात कही थी। 

मुजफ्फर हुसैन बेग ने इंडिया टीवी के साथ विशेष बातचीत में कहा कि चुनाव में कश्मीर की जनता महबूबा का फैसला करेगी। महबूबा मुफ्ती ने कैदियों को छोड़ने की बात कही थी। कुछ नेता अनुच्छेद 370 को सही से नहीं समझते है। सुप्रीम कोर्ट में जो केस होते हैं, उस पर बोलना सही नहीं है। पीएम ने जरूरी बातों को नोट किया। 

ये भी पढ़ें

देखिए VIDEO

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement