Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: यहां बुर्का पहनकर जिम में वर्कआउट करती हैं मुस्लिम महिलाएं

VIDEO: यहां बुर्का पहनकर जिम में वर्कआउट करती हैं मुस्लिम महिलाएं

भोपाल में एक ऐसा जिम है जिसमें मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर वर्क आउट कर रही हैं। पूरे शरीर को हिजाब से ढककर ये महिलाएं अच्छी फिटनेस के लिए एक्सरसाइज कर रही हैं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 10, 2017 16:27 IST
muslim women gym
muslim women gym

भोपाल: शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखना और फिट रहना आज की जरुरत है और अब ये जरुरत जुनून की शक्ल अख्तियार करती जा रही है। जिम में पसीना बहाने में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं भी पीछे नहीं है। आप किसी भी जिम में जाइये फिगर को फिट रखने के लिए आपको महिलाएं जिम में वर्कआउट करती मिल जाएंगी। इस काम में मुस्लिम महिलाएं भी पीछे नहीं है। लेकिन मध्य प्रदेश के भोपाल में एक ऐसा जिम है जिसमें मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर वर्क आउट कर रही हैं। पूरे शरीर को हिजाब से ढककर ये महिलाएं अच्छी फिटनेस के लिए एक्सरसाइज कर रही हैं।

एक तरफ जहां मॉडर्न जमाने की महिलाएं परदे से बाहर निकलकर कम कपड़ों में कूल होकर जिम में पसीना बहाती हैं तो वहीं दूसरी तरफ भोपाल में पूरे शरीर को हिजाब में ढंककर महिलाएं अच्छी फिटनेस के लिए मेहनत करती दिखाई दे रही हैं।

हिजाब पहनकर जिम क्यों ?

भोपाल में ये जिम सिर्फ महिलाओं के लिए बनाया गया है और महिलाओं में भी उनके लिए जो परदे में रहना पसंद करती है। महिलाएं किसी भी धर्म की हों लेकिन एंट्री उसी को मिलेगी जो परदे में हो। हिजाब पहनकर जिम करने वाली महिलाओं का तो यहां तक दावा है कि उनकी इस पहल से जिम में आने वाले लड़कियों के मां बाप और घरवालों बेहद खुश हैं। उनको लगता है कि इस तरह हिजाब और बुर्का पहनकर एक्सरसाइज करने में कुछ भी गलत नहीं है।

हिजाब पहनकर ही ट्रेनिंग कराती है ट्रेनर

जिम में वर्कआउट करने वाली महिलाओं के लिए जो ट्रेनर है वो हिजाब पहनकर ही ट्रेनिंग कराती है। महिलाओं के लिए जिम में हर तरह की व्यवस्था की गई है। जिम ट्रेनर का भी मानना है कि लोगों चाहे कुछ भी कहें इस तरह परदे में एक्सरसाइज करने में कुछ भी गलत नहीं है। उनके मुताबिक जिम में हिजाब के बावजूद जिम में आने वाली लड़कियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

'कुछ भी नामुमकिन नहीं है'

शरीर पर भले ही हिजाब से ढंका हो लेकिन फिटनेस को लेकर जिम में आने वाली महिलाओं की सोच एक दम खुली है। इन महिलाओं के मुताबिक आज के जमाने में फिट रहना बहुत जरूरी है उसके लिए चाहे एक्ससाइज खुले कपड़ों में हो या फिर हिजाब पहनकर। तंग कपड़ों में वर्कआउट की तस्वीर भले ही चौंकाने वाली हो लेकिन इन महिलाओं को बुर्के में जिम करने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

देखिए वीडियो-

आप और हम इन महिलाओं की परदे से ढकी सोच पर सवाल उठा सकते हैं लेकिन एक बात साफ कि हिजाब के बावजूद घर की चाहरदीवारी से बाहर निकलकर फिटनेस को लेकर इन महिलाओं का जज्बा काबिले तारीफ है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement