नई दिल्ली. प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा ए हिंद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया कि देश भर में मौजूद उसके परिसरों का इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ ''क्वारंटाइन सेंटर्स'' के लिए किया जाए। जमीयत महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि इस मुश्किल घड़ी में देश के सभी वर्ग के लोग एकजुट हैं।
संगठन की ओर जारी बयान के मुताबिक उन्होंने कहा, '' सभी वर्गों के संयुक्त संघर्ष और सामूहिक प्रयासों के बिना इस युद्ध को नहीं जीता जा सकता। इसलिए जमीयत उलेमा ए हिंद 10 हज़ार लोगों के लिए आइसोलेशन/ क्वारंटायन सेंटर्स और इससे संबंधित दूसरी सेवाओं की पेशकश करती है।''
उन्होंने कहा, ''जिस तरह से परिस्थितियां बदल रहीं हैं उसको देखते हुए देश के विभिन्न भागों में स्वास्थ्य विभाग को ऐसे स्थानों की आवश्यकता पड़ सकती है। जमीयत अपने परिसरों में उचित स्थान उपलब्ध कराएगी।''