Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुस्लिम संगठन का ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को समर्थन, शामिल होंगे 60 से अधिक अमेरिकी सांसद

मुस्लिम संगठन का ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को समर्थन, शामिल होंगे 60 से अधिक अमेरिकी सांसद

इस कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े आईटी कंपनी एक्सपीडियन के सीईओ ने कहा, विभिन्न राज्यों के गवर्नर और दोनों सदनों के सांसद भारतीय-अमेरिकी समुदाय द्वारा 22 सितंबर को एनआरजी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसमें रेकॉर्ड 50 हजार दर्शक जुटेंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 14, 2019 7:16 IST
मुस्लिम संगठन का ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को समर्थन, शामिल होंगे 60 से अधिक अमेरिकी सांसद
मुस्लिम संगठन का ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को समर्थन, शामिल होंगे 60 से अधिक अमेरिकी सांसद

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में आयोजित होने जा रहा कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' कितना व्यापक होगा, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसमें 60 से अधिक प्रमुख अमेरिकी सांसद शिरकत करेंगे। पीएम मोदी के शानदार स्वागत के लिए इस कार्यक्रम में पहली हिंदू सांसद तुलसी गब्बार्ड और भारतवंशी सांसद राजा कृष्णमूर्ति भी शामिल होंगे।

Related Stories

वहीं ह्यूस्टन में एक प्रमुख भारतीय-मुस्लिम संगठन पीएम मोदी के कार्यक्रम को जोर-शोर से समर्थन दे रहा है। इंडियन अमेरिकन मुस्लिम एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन (आईएमएजीएच) पीएम मोदी के सम्मान में रखे गए स्वागत समारोह के मुख्य आयोजकों में से एक है। आईएमएजीएच निदेशक मंडल के प्रमुख डॉ मकबूल हक ने कहा, “हम एक-दूसरे के विचारों, रवायतों या मतों से असहमत हो सकते हैं लेकिन जब तक हम उनसे दोस्ताना एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत नहीं करेंगे तब तक हम उनका नजरिया नहीं जान पाएंगे।” 

आईएमएजीएच के संस्थापक अध्यक्ष लताफत हुसैन ने कहा, “मैं वाराणसी,मोदी जी के निर्वाचन क्षेत्र, में बड़ा हुआ, मैंने हमेशा महसूस किया कि मेरे पास भी वही सारे अवसर हैं जो औरों के पास हैं। मुझे एक भारतीय और मुस्लिम दोनों होने पर बहुत गर्व है। इसलिए मेरी मातृभूमि के निर्वाचित नेता जब मेरे अपनाए गए गृहनगर आ रहे हैं तो यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनका गर्मजोशी से स्वागत करुं।” 

आईएमएजीएच का लक्ष्य, उसकी शुरुआत के बाद से ही विभिन्न संस्कृतियों, समुदायों एवं धर्मों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देना रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े आईटी कंपनी एक्सपीडियन के सीईओ ने कहा, विभिन्न राज्यों के गवर्नर और दोनों सदनों के सांसद भारतीय-अमेरिकी समुदाय द्वारा 22 सितंबर को एनआरजी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसमें रेकॉर्ड 50 हजार दर्शक जुटेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement