Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मध्य प्रदेश: दीवान के अंदर रजाई एवं कपड़ों में लिपटा मिला शव, बन गई थी 'ममी'

मध्य प्रदेश: दीवान के अंदर रजाई एवं कपड़ों में लिपटा मिला शव, बन गई थी 'ममी'

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक बंद पड़े फ्लैट से करीब 6 महीने पुराना शव मिलने से सनसनी मच गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 04, 2019 13:07 IST
Mummified body found in box in flat locked for months in Bhopal | PTI File
Mummified body found in box in flat locked for months in Bhopal | PTI File

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक बंद पड़े फ्लैट से करीब 6 महीने पुराना शव मिलने से सनसनी मच गई। खास बात यह है कि शव कमरे में रखे बंद दीवान में रजाई एवं कपडों में लपेट कर रखा हुआ था, इस दौरान हवा के संपर्क में नहीं आने से वह 'ममी' जैसा हो गया है। मिसरौद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) दिनेश अग्रवाल ने सोमवार को बताया, 'शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र के विद्यानगर स्थित एक बंद फ्लैट से रविवार को एक शव बरामद हुआ है। शव कमरे में रखे दीवान के अंदर रजाई एवं कपडों में लिपटा हुआ था। यह शव सूख गया है और मांस हड्डियों से चिपक गया है।’

उन्होंने कहा, 'अनुमान के मुताबिक यह शव करीब 6 महीने पुराना होगा, क्योंकि पड़ोसियों का कहना है कि फ्लैट में करीब 6 महीने से ताला लगा हुआ था।' अग्रवाल ने बताया कि शव का अब तक शिनाख्त नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शव इसी फ्लैट में रहने वाली 60 वर्षीय विमला श्रीवास्तव का होगा। वह सरकारी नौकरी करती थीं और यहां अपने 30 वर्षीय बेरोजगार बेटे अमित के साथ रहती थी। अतिम करीब 6 महीने स लापता है। उन्होंने कहा कि शव पर चोट के कोई बाहरी निशान नहीं हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा।

अग्रवाल ने बताया कि पुलिस अमित की तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि विमला ने यह फ्लैट करीब 8 महीने पहले एक व्यक्ति को बेच दिया था। लेकिन ताला लगे होने और विमला एवं उसके बेटे से संपर्क नहीं होने के कारण खरीददार को अभी तक पजेशन नहीं मिला है। अग्रवाल ने बताया कि इस फ्लैट के वर्तमान मालिक ने कल साफ सफाई करने के लिए इसका ताला खुलवाया, तब शव का पता चला। उन्होंने कहा कि पड़ोसियों को पिछले 6 महीने में कभी भी फ्लैट से कोई दुर्गंध नहीं आई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement