Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अंबेडकर की 61वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

अंबेडकर की 61वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

कल हुई बारिश से चैत्यभूमि का पानी से भरा मैदान भी अंबेडकर के अनुयायियों को वहां इकट्ठा होने से नहीं रोक नहीं पाया। ये अनुयायी राज्यों और देश के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित हुए हैं। चैत्यभूमि पहुंचे लोग ‘जय भीम’ और ‘बाबासाहेब अमर रहें’ के नारे लगा रहे

Reported by: Bhasha
Published on: December 06, 2017 11:38 IST
Dr-B.-R.-Ambedkar- India TV Hindi
Dr-B.-R.-Ambedkar

मुंबई: संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर की 61वीं पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत हजारों अनुयायियों ने उनके स्मारक स्थल चैत्यभूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने चैत्यभूमि पर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज सुबह दादर में शिवाजी पार्क के निकट चैत्यभूमि गए। उन्होंने कहा कि इंदू मिल भूमि पर अंबेडकर के स्मारक पर एक महीने के अंदर काम शुरू हो जाएगा।

कल हुई बारिश से चैत्यभूमि का पानी से भरा मैदान भी अंबेडकर के अनुयायियों को वहां इकट्ठा होने से नहीं रोक नहीं पाया। ये अनुयायी राज्यों और देश के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित हुए हैं। चैत्यभूमि पहुंचे लोग ‘जय भीम’ और ‘बाबासाहेब अमर रहें’ के नारे लगा रहे थे। शिवाजी पार्क में अंबेडकर के अनुयायियों के लिए लगाया गया पंडाल कल भारी बारिश के कारण गिरने से तीन व्यक्ति जख्मी हो गए थे।

राज्य सचिवालय, मंत्रालय में दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित की गई। विधान भवन में भी बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एक अधिकारी ने बताया कि शहर की परिवहन इकाई ‘बेस्ट’ दादर और शिवाजी पार्क के बीच विशेष बसें चला रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को निशुल्क अल्पहार मुहैया कराने के लिए खाने के स्टॉल लगाए गए हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिक ने शहर के 70 नगरनिगम स्कूलों में लोगों को ठहराने का बंदोबस्त किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement