Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुंबई में भारी बारिश को लेकर पीएम मोदी ने सीएम उद्धव ठाकरे से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

मुंबई में भारी बारिश को लेकर पीएम मोदी ने सीएम उद्धव ठाकरे से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भारी बारिश के कारण मुंबई और आसपास के इलाकों में व्याप्त स्थिति के बारे में बात की।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 05, 2020 22:40 IST
Mumbai rains: PM Modi assures all possible help to maharashtra cm Uddhav Thackeray- India TV Hindi
Image Source : FILE Mumbai rains: PM Modi assures all possible help to maharashtra cm Uddhav Thackeray

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भारी बारिश के कारण मुंबई और आसपास के इलाकों में व्याप्त स्थिति के बारे में बात की। साथ ही पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। महाराष्ट्र में मुंबई और इसके पड़ोसी जिलों ठाणे तथा पालघर में बुधवार को तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश के चलते उपनगरीय ट्रेन एवं बस सेवाएं प्रभावित हो गई। मौसम खराब होने से जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है।

6 अगस्त सुबह तक जारी रहेगी बारिश 

भारतीय मौसम विभाग ने एक विशेष बुलेटिन में कहा कि मुंबई और इसके पड़ोसी इलाकों में गुरुवार (6 अगस्त) सुबह तक भारी बारिश जारी रहेगी। साथ ही, 6 अगस्त की सुबह मुंबई और इससे लगे कोंकण तट पर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है। स्थानीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मुंबई और उपनगरीय इलाकों में प्रतिघंटे 30 से 50 मिमी बारिश हो सकती है। विशेष बुलेटिन के अनुसार मुंबई और कोंकण तट से सटे इलाकों में सुबह तक 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। उसके बाद हवा की गति में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है। वहीं मुंबई में भारी बारिश की वजह से लोकट ट्रेन फंस गई। एनडीआरएफ ने 40 लोगों को सुरक्षित निकाला।

उद्धव ठाकरे ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनजर लोगों से जरूरी नहीं होने पर घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। ठाकरे ने हालात का जायजा लिया और बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) से कहा कि पुलिस, रेलवे अधिकारियों, स्वास्थ्य महकमे और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के साथ समन्वय करें ताकि यह सनिश्चित किया जा सके कि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। 

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ठाकरे ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे भारी बारिश की वजह से जलजमाव,पेड़ उखड़ने और बिजली आपूर्ति बाधिक होने जैसी स्थितियों की निगरानी करें। बयान के मुताबिक मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकारण के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि मेट्रो रेल निर्माण के कार्यस्थल पर कोई अप्रिय हादसा नहीं हो। 

बता दें कि, देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की भयानक स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना भी जताई है। मुंबई में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह ठप सा हो गया है। मौसम विभाग ने गुजरात, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बाढ़ की आशंका जताई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement