मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मानसून की जोरदार बरसात हो रही है। शुक्रवार सुबह से ही मुंबई में भारी बरिश देखी जा रही है और सड़कों पर पानी भर चुकी है जिस वजह से अधिकतर इलाकों में सड़कें जाम हो चुकी हैं। अंधेरी, विलेपार्ले, बोरीवली, कांदिवली, गोरेगांव और सांताक्रुज में सबसे ज्यादा बरसात देखी जा रही है। इनके अलावा पूर्वी मुंबई के सायन, चेम्बूर, घाटकोपर और मुलुंड में भी तेज बरसात हो रही है।
मुम्बई में हो रही तेज बारिश के कारण मुम्बई के निचले इलाकों में पानी भरना जलजमाव शुरू हो गया है। मुम्बई के हिंदमाता इलाके में भी सडको पर जलजमाव हो रहा है। बीएमसी ने इस बार दावा किया था ही हिंदमाता में पानी नही भरेगा लेकिन तेज बारिश से बीएमसी के दावे की पोल खुल गयी।