Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुंबई के मालवणी पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल की कोरोना से मौत, आज ही आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट

मुंबई के मालवणी पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल की कोरोना से मौत, आज ही आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट

मुम्बई के मालवणी पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल की कोरोना से मौत हो गई है। कॉन्स्टेबल सांस की तकलीफ और बुखार के चलते मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 28, 2020 20:11 IST
Mumbai Police- India TV Hindi
Image Source : AP Mumbai Police

मुम्बई के मालवणी पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल की कोरोना से मौत हो गई है। कॉन्स्टेबल सांस की तकलीफ और बुखार के चलते मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। तबियत बिगड़ने के चलते उन्हें जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहाँ कोरोना की टेस्टिंग हुई। आज ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद उसे कलीना कोविड सेंटर में लाया गया। लेकिन दोपहर को कांस्टेबल की मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप है कि जब उन्हें कोविड सेंटर लाया गया, तब वहां वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं था। 

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने अभी तक कम से कम 23 पुलिसकर्मियों की जान ले ली है। यह बात एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 130 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। इसके साथ ही संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या बढ़कर 2,095 हो गई है। 

उन्होंने कहा, ‘‘कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों में से 236 अधिकारी हैं जबकि 1,859 अन्य कांस्टेबुलरी रैंक के कर्मचारी हैं। सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।’’ उन्होंने कहा कि अभी तक 75 अधिकारी और 822 कांस्टेबुलरी रैंक के कर्मी संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। अधिकारी के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले की 254 घटनाएं हुईं और इन मामलों के संबंध में अभी तक 833 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा 40 से अधिक स्वास्थ्य पेशेवरों पर भी हमले किये गए।’’

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कम से कम 1,16,670 मामले दर्ज किये हैं जिसमें 23,314 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कम से कम 705 लोगों का पता लगाया है जिन्होंने घर पर पृथक रहने के नियम का उल्लंघन किया। इस आंकड़े में मुम्बई शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में पुलिस नियंत्रण कक्षों को कोरोना वायरस महामारी के संबंध में करीब 96,700 कॉल आयीं। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने लॉकडाउन अवधि के दौरान अवैध परिवहन के 1,323 अपराध दर्ज किये और 75,813 वाहन जब्त किये हैं। विभिन्न अपराधों के लिए पुलिस द्वारा 5.75 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement