Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: मुंबई के ब्लैक मैजिक केस में बड़ा उलटफेर, जिसको बेटे ने मरा बताया वो पापा जिंदा है

VIDEO: मुंबई के ब्लैक मैजिक केस में बड़ा उलटफेर, जिसको बेटे ने मरा बताया वो पापा जिंदा है

मुंबई में फैशन डिजाइनर की मौत वाली मिस्ट्री में जो नया खुलासा हुआ है, वो जितना सनसनीखेज है, उतना ही होश उड़ाने वाला भी। अपनी मां की मौत को लेकर जो लक्ष्य ब्लैक मैजिक और पिता के काले साये की बात करता था, उसके पिता कुलदीप असल में जिंदा हैं।

Written by: India TV News Desk
Updated : October 08, 2018 17:31 IST
मुंबई में फैशन...
मुंबई में फैशन डिजाइनर की मौत में नया खुलासा

मुंबई: मुंबई में फैशन डिजाइनर की मौत वाली मिस्ट्री में जो नया खुलासा हुआ है, वो जितना सनसनीखेज है, उतना ही होश उड़ाने वाला भी। अपनी मां की मौत को लेकर जो लक्ष्य ब्लैक मैजिक और पिता के काले साये की बात करता था, उसके पिता कुलदीप असल में जिंदा हैं। लक्ष्य के पिता कुलदीप ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की और बताया कि वो अपने परिवार से अलग रहते थे। जब इस पूरे कांड के बारे में उन्हें पता चला तो अपने बेटे से मिलने आए। कुलदीप ने बताया कि उनका बेटा उन्हें देखकर रोने लगा। पिता ने ये भी कहा कि उनके परिवार में कोई भी काला जादू की बात नहीं करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि काला जादू की ऐसी बातें लक्ष्य की गर्लफ्रेंड ही किया करती है।

सुनीता के कत्ल के आरोपी बेटे लक्ष्य ने मर्डर की वजह ब्लैक मैजिक बताया है। हमारे चैनल इंडिया टीवी के संवाददाता ने उस मंदिर में भी जाकर भी तहकीकात की जहां लक्ष्य ने मर्डर के बाद भगवान से मांफी मांगी थी। मंदिर में पूछताछ के बाद पता चला कि लक्ष्य ने पुजारी से काला जादू और आत्मा की बात की थी। जिस मौत को लेकर पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है, उस मां की मौत की वजह बेटा ब्लैक मैजिक को बता रहा है। मुंबई की इस सनसनीखेज मौत के तार को जोड़ते हुए जो खुलासे हुए हैं, वो बेहद हैरान करने वाले हैं। वारदात के दिन आरोपी बेटा लक्ष्य खार के मंदिर में माफी मांगने गया था। इसी मंदिर में भगवान के सामने घुटनों के बल बैठकर अपने गुनाहों पर पश्चाताप कर रहा था।

इसी हनुमान मंदिर में लक्ष्य अपनी प्रेमिका के साथ आया था और पुजारी को कहा था कि पितृ पक्ष चल रहा है, पिता का श्राद्ध कराना है। लक्ष्य मंदिर के पुजारी को ये कहकर अपने घर ले गया कि उसकी मां पर पिता का साया आता था। घर जाने के रास्ते में लक्ष्य पुजारी को सारी बातें बता रहा था। वो मुसीबत से छुटकारा चाहता था लेकिन तब तक उसने ये नहीं बताया था कि आखिर मुसीबत है क्या। लेकिन, घर पहुंचकर मंदिर के पुजारी ने जो मंजर देखा, वो शक पैदा करने वाला था। घर का दरवाजा बंद था। प्रेमिका के साथ जब लोखंडवाला के फ्लैट पर पहुंचा तो फ्लैट का दरवाजा बंद था। उसने पंडित को बताया कि घर में नौकर था। नौकर इस वक्त घर से बाहर है और उसके पास मोबाइल नहीं है चाभी उसी के पास है। जबरन फ्लैट को खोला ते पंडित को ये बात अटपटी लगी। दरवाजा खोलकर ये लोग जैसे ही अंदर दाखिल हुए पूरा मंजर होश उड़ाने वाला था। लक्ष्य की मां बाथरूम में बेहोश बंद थी। इसके बाद लक्ष्य ने दरवाजा तोड़ा और बेहोश मां के पैर घसीटते हुए बाथरूम के बाहर निकाला।

पंडित भोला पांडे के मुताबिक, उन्होंने लक्ष्य को फौरन एंबुलेंस बुलाकर बेहोश फैशन डिजायनर सुनीता सिंह को हॉस्पिटल में एडमिट कराने की सलाह दी और वो मंदिर लौट आए। कहानी यहीं खत्म नहीं हुई... लक्ष्य की मां सुनीता मौत के आगोश में सो गई और आरोपी बेटा पुलिस के शिकंजे में है लेकिन, सवाल ये है कि मुंबई जैसे आधुनिक शहर में ऐसा अनर्थ कैसे हुआ कि कोई बेटा अपनी अधमरी मां को इलाज के लिए अस्पताल न ले जाकर पंडितों के पास जाए। बुधवार की रात लक्ष्य अपनी गर्लफ्रेंड और मां के अलावा एक दोस्त के साथ इसी क्रॉसगेट के फ्लैट नंबर 301 में था।

आरोपी बेटे के मुताबिक सुनीता ब्लैक मैजिक किया करती थी और बुधवार रात भी नशे की हालत में वो वही करने लगी। इधर ड्रग्स के ओवरडोज से लक्ष्य hallucination का शिकार हो गया और वो अपना होशो-हवास खो चुका था। आरोप है कि उसने अपनी मां को बॉथरूम में धक्का दे दिया। सुबह जब उसका नशा उतरा तो अपनी अधमरी मां को देखकर हॉस्पिटल ले जाने के बजाय सीधे पंडित के पास गया।

कैसे हुई वारदात?

बुधवार रात सुनीता के फ्लैट पर ड्रग्स पार्टी चल रही थी

पार्टी में सुनीता और लक्ष्य ने ड्रग्स का ओवरडोज लिया
नशे की हालत में मां और बेटे के बीच झगड़ा हुआ
आरोपी लक्ष्य ने सुनीता को बाथरूम में धक्का दे दिया
बाथरूम में गिरने की वजह से सुनीता की जान चली गई

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement