नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मुंबई ड्रग केस में कूद पड़ी हैं। इन्होंने ट्वीट कर इस मामले को अलग एंगल देने की कोशिश की है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ एक्शन लेने के बजाय सेंट्रल एजेंसी 23 साल के लड़के को सिर्फ उसका सरनेम खान होने की वजह से उसे टारगेट कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह न्याय का मखौल है कि भाजपा के कोर वोट बैंक की दुखदायी इच्छाओं को पूरा करने के लिए मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर आज सुनवाई नहीं हुई है। अब सेशन्स कोर्ट में 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी। एनसीबी बुधवार को अपना जवाब दाखिल करेगी। ऐसे में अब आर्यन को 2 और रातें जेल में गुजारनी होगी।
मुंबई के सेशंस कोर्ट में आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने आज बेल पीटिशन की सुनवाई की मांग की, लेकिन जवाब में एनसीबी ने कहा कि जांच चल रही है। 20 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जवाब फाइल करने के लिए एक हफ्ते का वक्त चाहिए। अगर एक हफ्ते का वक्त नहीं मिल सकता तो कम से कम दो-तीन दिन जरूर दिया जाए। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि बेल याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी।