मुंबई (महाराष्ट्र): मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 106 नए मामले सामने आए हैं जबकि 313 संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव को तौर पर डिटेक्ट हुए है। इसके साथ ही शहर मे अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 696 हो गई है जिनमें 45 मृतक भी शामिल है। वहीं, संदिग्ध कोरोना मरीजों की संख्या 3340 हो गई है। संक्रमण से आज पांच लोगों की मौत हुई है। 85 वर्षीय महिला की मौत कस्तूरबा अस्पताल में हुई, एक 46 साल की महिला की मौत के ई एम अस्पताल में हुई जबकि 64 साल, 54 साल और 59 साल के तीन लोगों की मौत भी के ई एम अस्पताल में हुई है। ये सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अभी तक शहर में 45 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है।
इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने लॉकडाउन की अवधि के बढ़ने के संकेत दिए हैं। देशमुख ने कहा है कि लोगों को लॉकडाउन बढ़ने को लेकर मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए।
इंडिया टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ रहा है और अमेरिका इटली जैसे बड़े देश इस बीमारी के सामने बेबस हो चुके हैं। अमेरिका के बड़े शहरों की हालत बहुत खराब है। हमारे यहां महाराष्ट्र में भी आंकड़ा बढ़ा है, लेकिन हमारे यहां हेल्थ विभाग और पुलिस के लोग दिन-रात इस बीमारी को कंट्रोल करने में काम कर रहे हैं और इसे रोकने की पूरी कोशिश जारी है।"