मुम्बई: महाराष्ट्र आतंकवाद-निरोधक दस्ता (एटीएस) ने दक्षिणपंथी सनातन संस्था के एक संदिग्ध कार्यकर्ता को धर दबोचा और उसके पालघर स्थित घर से शुक्रवार सुबह भारी विस्फोटक सामग्री बरामद की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कार्यकर्ता की पहचान वैभव राउत के रूप में की गई है। मुंबई के उपक्षेत्र नाला सोपारा में छापा मारने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई। एटीएस ने हिंदू समूह के सदस्य को पकड़ने के लिए खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया।
राउत को पालघर से मुंबई ले जाया गया और बाद में उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। एटीएस ने उनके घर और नाला सोपारा के भंडाराली इलाके में छापे के दौरान कुछ बम बनाने वाली सामग्री बरामद की है, जिसमें डेटोनेटर्स, विस्फोटक पाउडर आदि बरामद किए गए हैं।
हालांकि, राउत के वकील संजीव पुन्हालेकर ने मीडिया से कहा कि राउत सनातन संस्थान के कार्यकर्ता नहीं हैं और उनका नाम संगठन को बदनाम करने के लिए जोड़ा जा रहा है। राउत के हिंदू जनजागृति समिति से जुड़े होने की भी बातें कही जा रही हैं।