मुंबई: मुंबई के घाटकोपर इलाके में मंगलवार सुबह एक चार मंजिला इमारत के दो विंग्स के ढहने से कई लोग फंस गए हैं। बीएमसी आपदा नियंत्रण अधिकारी ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन बल की टीमों के अलावा 14 दमकल, राहत वैन और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। अधिकारी ने कहा कि साई दर्शन इमारत से करीब पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और अन्य लोगों की खोज जारी है। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस
बताया जा रहा है कि इमारत में 30 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। शहर के नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य आवास मंत्री प्रकाश मेहता, बीएमसी और दूसरों के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे है।
बीएमसी के दमकल विभाग के प्रमुख पी. एस. रहांगदले ने बताया कि घाटकोपर के दामोदर पार्क इलाके में ढही इस इमारत के मलबे से आबतक 9 लोगों को बचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नगर निकाय के नियंत्रण कक्ष को इस दुर्घटना के बारे में सुबह करीब 10.43 बजे फोन के जरिए जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि लगभग 8 दमकल गाड़ियां, एक बचाव वाहन और एक ऐंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है। रहांगदले के अनुसार, 'हमारी बचाव टीम, दमकल कर्मी और बीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थन पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य युद्ध-स्तर पर जारी है।'
ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्त्र हीं कर सकते थे एंट्री