Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. वीडियो: ट्रक पलटने के बाद सिलेंडरों में ताबड़तोड़ विस्फोट, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे

वीडियो: ट्रक पलटने के बाद सिलेंडरों में ताबड़तोड़ विस्फोट, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 09, 2020 10:56 IST
Cylinder Blast
Cylinder Blast

गुजरात के सूरत में आज सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां गैस सिलेंडरों से भरा एक मिनी ट्रक पलट गया। दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रक में लदे सिलेंडर एक एक कर विस्फोट के साथ जलने लगे। जिस जगह यह दुर्घटना हुई उस वक्त स्कूल की बस भी वहां मौजूद थी, गनीमत यह रही कि बस में बैठे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रक एलपीजी सिलेंडर से लदा हुआ था। सड़क पर नियंत्रण खोने के बाद यह ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही इसमें लदे सिलेंडरों में आग लग गई। आग लगते ही चारों ओर बिखरे सिलेंडरों में विस्फोट होने लगा। जिस वक्त वहां सिलेंडरों में आग लग रही थी उसी समय वहां स्कूल की बस खड़ी हुई है। बस में बच्चे भी सवार थे। 

गनीमत यह रही कि समय रहते बच्चों को वहां से निकाल लिया गया। जिसके चलते यहां बड़ा हादसा होने से बच गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है,जिसमें देखकर पता चलता है कि यह हादसा कितना गंभीर था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement