शिमला: शिमला के काचीघाटी इलाके में गुरुवार को एक बहुमंजिला इमारत ढह गई, जबकि 2 अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। बहुमंजिला इमारत ढहने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी नुकसान को लेकर कोई खबर नहीं आयी है। इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई लेकिन राहत की बात ये है कि जो इमारत ढही है वो खाली थी और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हिमाचल प्रदेश के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दिए जांच के आदेश
हिमाचल प्रदेश के शिमला के कच्चीघाटी इलाके में गुरुवार को एक 7 मंजिला भवन ढह गया। भवन को ढहने से पहले खाली करा लिया गया था। हिमाचल प्रदेश के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इसके गिरने के कारणों की तकनीकी लोगों से जांच करवाई जाएगी। आसपास के जिन भवनों को खतरा हो सकता है उन्हें प्रशासन ने खाली करा दिया है। यहां जो 8-10 परिवार थे उन्हें पुनर्वास के लिए राहत दी जाएगी।
पहले ही खाली करा ली गई थी इमारत
प्रशासन ने मौसम को देखते हुए एहतियात के तौर पर पहले ही लोगों को इमारत से निकाल लिया था। बताया जा रहा है कि इमारत की निचली मंजिल में काफी ज्यादा दरारें आ गई थीं। जिस कारण इसके गिरने की संभावना लगभग तय हो गई थी। गुरुवार को सूचाना मिलते ही शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।