नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के शाजापुर में महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद शहर में दो गुटों के बीच हिंसा भड़क गई। दोनों गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। उपद्रवियों ने कई दुकानों और गाड़ियों को जलाकर राख कर दिया। तोड़फोड़ और हिंसा के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने पथराव किया।
असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। हिंसा और तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक शहर में महाराणा प्रताप का जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस नई सड़क इलाके में पहुंचा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के चंद उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जगह जगह आगजनी की गई। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया और दुकानों में तोड़फोड़ की गई।