छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुए एक सड़क हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मातबिक, इस घटना में लगभग 20 मजदूर घायल भी हुए हैं। प्रवासी मजदूरों से भरा हुआ यह ट्रक सागर-कानपुर मार्क पर छानबीला थानांतर्गत आने वाली निवार घाटी के सेमरा पुल के पास पलट गया। मौके पर पुलिसबल पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बंडा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
रोहतास में भी 9 मजदूर घायल
वहीं, बिहार के रोहतास में हुई 2 ट्रकों की टक्कर में 9 मजदूर घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत गंभीर देखकर उन्हें सासाराम रेफर कर दिया गया है। सभी मजदूर राजस्थान के भिवंडी से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहे थे। यह दुर्घटना बिक्रमगंज थाना के आरा-सासाराम मुख्यमार्ग पर पटेल कालेज के पास हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। हादसे में घायल 7 लोगों का इलाज रेफरल असपताल बिक्रमगंज में चल रहा है जबकि 2 को सासाराम रेफर कर दिया गया।
यूपी के औरैया में बड़ा हादसा, 24 मरे
उत्तर प्रदेश के औरैया में प्रवासी मजदूरों से भरे डीसीएम ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी, जिससे 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना में लगभग 3 दर्जन प्रवासी मजदूर घायल भी हुए हैं। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की सड़क किनारे खड़ा ट्रेलर और मजदूरों से भरा ट्रक, दोनों ही पलट गए। घटना में घायल 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है, जबकि 20 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं।