नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिसवालों ने एक फौजी की पिटाई कर दी। भीड़ से भरी सड़क पर पुलिसवालों ने फौजी को सड़क पर गिराकर डंडे से मारा और फिर उसे थाने ले गए। पुलिस की पिटाई का ये वीडियो वहां खड़े कई लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है और पुलिस अफसरों ने इस घटना पर चुप्पी साध ली है
सेना का जवान मुरैना में अपने परिवार के साथ सड़क से गुजर रहा था जहां इसकी गाड़ी को स्कूल बस ने टक्कर मारी दी। सेना के जवान ने बस मालिक को हर्जाना देने को कहा। पुलिसवाले किसी तरह मामले को निपटाना चाहते थे लेकिन सेना का जवान पुलिसवालों की बात मानने को राजी नहीं था। बस इसी बात पर ट्रैफिक पुलिसवाले भड़क गए और फिर पिटाई शुरू कर दी।
सेना के जवान के साथ उनके बीमार पिता भी थे जिन्हें ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल में दिखा कर लाया जा रहा था । लेकिन पुलिसवालों को सेना के जवान की बात इतनी बुरी लगी कि थाने से पुलिस बुला ली गई और फिर सबको थाने लाने की कवायद शुरू हो गई। फौजी की गाड़ी में जितने लोग उन सबके साथ मारपीट की गई और गाड़ी में बिठाने के दौरान भी पुलिसवाले थप्पड़ चलाते रहे। पुलिसवालों ने गाड़ी में सवार बीमार शख्स को छोड़कर किसी पर भी रहम नहीं की। सेना के जवान के साथ उनके परिवार के लोगों और ड्राइवर की भी पिटाई कर दी गई।