नई दिल्ली: एग्जाम खत्म होने के बाद रिजल्ट का इतंजार सभी को रहता हैं और छात्रों की धड़कनें भी बढ़ना शुरु हो गई होगीं। अब रिजल्ट सीज़न शुरू हो गया है और एक के बाद एक बोर्ड रिजल्ट घोषित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इस बार दोनों एग्जाम की मेरिट लिस्ट में 176 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स का सम्मान किया। इससे पहले स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स पर फूलों की बारिश की गई। (ये भी पढ़ें: बंद होंगे 2000 के नोट, मोदी सरकार फिर करेगी नोटबंदी?)
मार्च में आयोजित हुई थीं परीक्षाएं
बता दें कि मध्यप्रदेश में 10वीं क्लास की बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च 2017 से शुरू होकर 27 मार्च तक और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 3 मार्च 2017 से शुरू होकर 31 मार्च तक आयोजित की गई थीं। मध्यप्रदेश एजुकेशन बोर्ड के 2017 के एग्जाम में इस बार करीब 2 मिलियन स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
ऐसे देखे अपना रिजल्ट
- 12 मई को रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स मध्यप्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (mpresults.nic.in) पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- इसके अलावा स्टूडेंट वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
- रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट मेन्यू पर क्लिक करें।
- इसके बाद 10वी का रिजल्ट देखने के लिए mpbse 10th Result 2017 और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए mpbse 12th Result 2017 पर क्लिक करें।- इसके बाद अगले टैब में अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर गेट रिजल्ट पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: