मूखर्ता- मूर्खता भी महिलाओं के स्वाभाविक दोष में शामिल माना जाता है। कहा जाता है कि महिलाएं सामान्यता जाने-अनजाने में ऐसे काम कर बैठतीं हैं जिन्हें मूखर्ता की श्रेणी में रखा जाता है। महिलाएं अक्सर ऐसा अपना हित साधने के लिहाज से करती हैं लेकिन बात बन नहीं पाती और वो हमेशा खुद का ही नुकसान कर बैठती हैं। बिना सोच विचार के काम करना भी इस मूर्खता की वजह बनता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें आचार्य ने अन्य किन दोषों पर बात की है